तैराकी प्रतियोगिता 2025: दमदार प्रतिभा और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न
TSSSL और TSTSL के कर्मचारियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जमशेदपुर: टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSSL) और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (TSTSL) के लिए आयोजित ‘तैराकी प्रतियोगिता 2025’ का समापन आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार तैराकी कौशल, प्रतिस्पर्धी भावना और आपसी सौहार्द का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक
1st – दीपक पी. कामत
2nd – शशि उरांव
3rd – कम्पाला महाकुद
50 मीटर बैकस्ट्रोक
1st – शंभू सरदार
2nd – माधव चंद्र कुंकल
3rd – महेश्वर सिंह
50 मीटर फ्रीस्टाइल
1st – उस्मान अंसारी
2nd – मृदुल प्रीतम
3rd – संतोष मुर्मू
50 मीटर बटरफ्लाई
1st – उस्मान अंसारी
2nd – जॉन पॉल टिग्गा
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ, स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी थे. उनके साथ टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ दीपक पी. कामत भी मौजूद रहे.
यह आयोजन शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ, जिसे उत्कृष्ट आयोजन व्यवस्था और निष्पक्ष खेल भावना ने विशेष रूप से उल्लेखनीय बनाया. यह प्रतियोगिता न केवल एथलेटिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच बनी, बल्कि संगठन के भीतर खेल भावना और स्वास्थ्य-संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
