सरयू राय ने तारापुर में कराया रुद्राभिषेक, शिविर में कांवड़ियों की सेवा
तारापुर के विधायक ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित
जमशेदपुर: सोमवार को मुंगेर के तारापुर में रुद्राभिषेक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के द्वारा कराया और मानव मात्र की कल्याण की कामना उन्होंने की. वह रविवार को ही तारापुर पहुंच गये थे. उन्होंने वहां बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर की तरफ से आयोजित शिविर में कांवड़ियों की सेवा की. सरयू राय ने सोमवार को भी शिविर में कांवड़ियों की सेवा की. उन्हें पानी पिलाया, भोजन कराया. कांवड़ियों को उन्होंने हौसला दिया। उनके साथ कुछ दूर तक चले भी.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
