Jamshedpur News: बकाया कमीशन की मांग को लेकर डीलर्स ने सरयू राय से की मुलाकात
फेयर प्राइस डीलर्स बोले, नौ महीने से नहीं मिला कमीशन
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सरयू राय से मुलाकात कर नौ माह से लंबित कमीशन, ग्रीन कार्ड का भुगतान और जनवितरण प्रणाली की अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. सरयू राय ने मामले में खाद्य सचिव से बात कर समाधान का भरोसा दिलाया.
जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बकाया कमीशन के भुगतान समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की. सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस संबंध में वह खाद्य सचिव से बात कर कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे.

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मंगलवार को 1 करोड़ 21 लाख 57 हजार रुपए की लागत से निर्माण होने वाली 13 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास का यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे नया सामुदायिक भवन, हरि मंदिर के निकट, निर्मलनगर ए, सोनारी में किया जाएगा. जिन योजनाओं का शिलान्यास होना है, वो नगर विकास विभाग की हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

1.jpeg)