टाटा स्टील और गेल के बीच समझौता, झारखंड में औद्योगिक स्थिरता और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा
31 से 43 हजार एससीएमडी गैस सप्लाई से औद्योगिक विकास को मजबूती
गेल (इंडिया) लिमिटेड और टाटा स्टील ने जमशेदपुर प्लांट के लिए ऐतिहासिक गैस सेल्स एग्रीमेंट किया। समझौते के तहत 31,000 से बढ़ाकर 43,000 एससीएमडी तक प्राकृतिक गैस आपूर्ति होगी, जिससे झारखंड में स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
जमशेदपुर: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आज एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क, ईस्ट सिंहभूम जीए के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के साथ एक ऐतिहासिक गैस सेल्स एग्रीमेंट (जीएसए ) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता गेल के सभी सीजीडी नेटवर्क्स – वाराणसी, पटना, रांची, ईस्ट सिंहभूम, कटक और खोरधा – में सबसे बड़े औद्योगिक ग्राहक को शामिल करने का पहला अवसर है। समझौते के तहत, टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित कॉम्बी-मिल प्लांट को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी। शुरुआत में 31,000 एससीएमडी (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर/दिन) गैस दी जाएगी, जिसे आगे बढ़ाकर 43,000 एससीएमडी तक किया जाएगा।

गेल के बारे में
गेल, भारत सरकार की महानवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है और देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस परिवहन और वितरण कंपनी है। कंपनी गैस ट्रांसमिशन और वितरण पाइपलाइन, प्रोसेसिंग और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स, अपस्ट्रीम ऑयल-गैस ब्लॉक्स और एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनलों में काम कर रही है। गेल देश की ऊर्जा संरचना को मजबूत करने और प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
