MISSING: 3 दिन से युवक लापता, पिता ने थाने में दिया आवेदन
पिता के फटकार के कारण युवक कहीं चल गया है
1.jpg)
सगे संबंधियों एवं परिवार वालों के यहां खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसे लेकर पिता राजेंद्र कुमार महतो ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में जिक्र है कि रंजन कुमार, लाल टी-शर्ट एवं काला पजामा पहनकर घर से निकला है और अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।आगे उन्होंने पुलिस से खोजबीन करने अपील की है।
बड़कागांव/ हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखंड अंतर्गत गोविंदडीह, थाना बड़कागांव निवासी रंजन कुमार (14), पिता राजेंद्र कुमार महतो, रंग गोरा, हाइट 5 फीट 6 इंच जो 28 फरवरी के शाम से लापता है। सगे संबंधियों एवं परिवार वालों के यहां खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसे लेकर पिता राजेंद्र कुमार महतो ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में जिक्र है कि रंजन कुमार, लाल टी-शर्ट एवं काला पजामा पहनकर घर से निकला है और अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।आगे उन्होंने पुलिस से खोजबीन करने अपील की है। सूचना देने के लिए संपर्क नंबर 6200181862, 7991157964 है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी नेमधारी रजक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिता के फटकार के कारण युवक कहीं चल गया है लोकेशन का पता किया जा रहा है।