डांटो कला में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ सैकड़ो श्रद्धालु हुए शामिल
651 महिला श्रद्धालुओं ने कलश उठाया
गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो मझगवां के त्रिवेणी नदी पहुंची जहां आचार्य श्री सुरेश अवस्थी जी महाराज जी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। इस दौरान जय माता दी, जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।
हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांटो कला में श्री श्री 108 शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री राम चरित परायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 651 महिला श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि मनीष ठाकुर मुखिया कुमारी बाखला उप मुखिया विनोद समाजसेवी भोला सिंह यादव, दीपक कुमार राणा, दीपक कुमार यादव, दिनेश राणा, संतोष राणा, सुनील कुमार राणा, कृष्ण कुमार यादव, किशोर कुमार राणा, सुनील सिंह, उपेंद्र राम, डॉक्टर सुमित कुमार ,विकास कुमार ठाकुर, रामचंद्र यादव, चंद्र यादव, राजेश कुमार भुइयां राजेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, आदि ने कलश देकर महिला श्रद्धालुओं को रवाना किया।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
