Hazaribagh News: चुरचू पंचायत भवन में रेमेडियल क्लास का किया गया उद्घाटन
संस्था सचिव नीलम बेसरा ने बतलाया की गांव की वैसी लड़कियां जिसकी आर्थिक स्थिति खराब हो आठवीं, 9 वीं व दसवीं क्लास की लड़कियां को संस्था के द्वारा निशुल्क रेमेडिल क्लास करके शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करना और अच्छे नंबरों से पास करवाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है
चुरचू/चरही (हजारीबाग): झारखंड महिला उत्थान संस्था के तत्वाधान में प्रखण्ड के पुराना पंचायत भवन में संस्था सचिव नीलम बेसरा, बुद्धिजीवी संजीत कुमार, समाजसेवी फादर अरुण, कम्यूनिटी लीडर- सुरेश करमाली के संयुक्त तत्वाधान में फीता काट कर रेमेडियल क्लास सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेमेडियल क्लास संचालित शिक्षक आशीष अनुरंजन बेसरा, रूपक कुमार, साहिन प्रवीण, अर्चना कुमारी,प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अनिल बेसरा, नरेश मांझी, काउन्सलर शालिनी बरला, संस्था कार्यकर्ता चिन्ता तिग्गा, फूलकुमारी तिग्गा, विकाश टुडू, प्रेमा कुमारी, कविता कुमारी, प्रिया एक्का सहित कई ग्रामीण लड़कियों के अभिभावक आदि शामिल थे ।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
