Hazaribagh News: थाना प्रभारी राजदीप कुमार से शिष्टाचार भेंट
क्षेत्र मे अवैध रूप से ड्रग्स, जुआ, महुआ शराब व गौ तस्करी पर अंकुश लगाए - गौतम
उन्होंने कहा की इचाक क्षेत्र मे ड्रग्स, जुआ, अवैध देशी शराब कारोबारिओं व गौ तस्करो का मन बढ़ा हुआ. कई घर बर्बाद हो चुके.
इचाक: आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा नेता गौतम कुमार ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी से शिष्टाचार मुलाक़ात की. गौतम कुमार ने थाना प्रभारी के समक्ष क्षेत्र की जन समस्या से अवगत करवाया. उन्होंने कहा की इचाक क्षेत्र मे ड्रग्स, जुआ, अवैध देशी शराब कारोबारिओं व गौ तस्करो का मन बढ़ा हुआ. कई घर बर्बाद हो चुके. अवैध रूप से चल रहे नशीले पदार्थ का सेवन से कई युवाओं का जिंदगी बर्बाद हुआ. महिला उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, लुट, छिंतई, चोरी, डकैती से आम जनमानस का चिंता बढ़ा हुआ.क्षेत्र मे अमन व शांति के लिए गो तस्कर, ड्रग्स कारोबारी, अवैध देशी शराब का चुआयी, और जुवा पर अंकुश लगाकर क्षेत्र की जनता कों एक नया समृद्धि व शांति दे. इन अवैध रूप से चल रहे धंधे मे संलिप्त आरोपी, व संरक्षकों पर भी आवश्यक कड़ी कानुनी कारवाही सुनिश्चित करें.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
