Hazaribagh News: युवा नेता गौतम के पहल पर बुजुर्ग का हुआ सफल ऑपरेशन
किसी का काम आना ही जिंदगी है - गौतम
गौतम कुमार ने कहा की किसी की जिंदगी मे मौके पर काम आना ही जिंदगी है. अपने शरीर मे उचित स्वास्थ्य के लिए भी लगभग प्रत्येक तीन माह मे रक्त दान करते है.वे अब तक 53 वां बार रक्त दान कर चुके.
हजारीबाग:कोडरमा जिला के अंतर्गत गुड़िओ विजया स्थित 75 वर्षिये रामेश्वर ठाकुर पिछले एक सप्ताह से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज मे भर्ती थे. उनका शरीर मे 5.5 gm हीमोग्लोबिन बताया जा रहा था. एक गंभीर बीमारी से ग्रसित होने व रक्त की कमी के कारण से ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. डॉ ने तीन यूनिट ब्लड इंतेज़ाम मरीज के परिजनों कों कहा. हफ्तों बीत जाने के बाद भी ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था.युवा नेता गौतम की मदद से बुजुर्ग रामेश्वर ठाकुर का सफल ऑपरेशन हुआ.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
