Hazaribagh News: बड़कागांव में एनटीपीसी ग्राम सभा के दौरान हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी व अधिकारी घायल
एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के वाहनों सहित कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
हजारीबाग/बड़कागांव: प्रखंड में एनटीपीसी की बादम कोल खनन परियोजना को लेकर आयोजित ग्राम सभा हिंसा में बदल गई। महुगाई कला पंचायत के सुकुल खपिया स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को यह बैठक हो रही थी। ग्राम सभा की सूचना मिलते ही गोंदलपुरा, बादम, राउत, पारा सहित आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध जताने पहुंचे।

स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजा और जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घायल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस सतर्क निगरानी में है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
