Hazaribagh News: लोगों को भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया जा रहा है तिरंगा, तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जादो बाबू चौक पर राहगीरों को तिरंगा भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया है.
हज़ारीबाग़: पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी तिरंगा अभियान चला रही है. जिसके तहत प्रदेश भाजपा राज्य के हर घर तक तिरंगा पहुंचाने का काम कर रही है. पार्टी ने इसके लिए बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय ध्वज मंगवाया है. जिसकी बिक्री के साथ साथ लोगों को मुफ्त में घर पर लगाने के लिए दिया जा रहा है.

उनसे अपील की जा रही है कि वह अपने घर में तिरंगा अवश्य लगाएं . शाम 4:00 बजे के बाद तिरंगा उतार भी ले. अगले दिन सूर्योदय के साथ तिरंगा लगे और 15 अगस्त तक यह प्रक्रिया जारी रखें .कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भारतीय एकता का प्रतीक है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में सफलता हासिल की है देश के सभी लोगों को जश्न मनाना चाहिए।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
