Hazaribagh News: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ एक्टिव, सात लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
सिविल सर्जन ने बताया कि यदि हम सब मिलकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें, तो फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कमर कस ली है। सिविल सर्जन सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय परिसर में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान के तहत एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि यदि हम सब मिलकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें, तो फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि फाइलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इसके सेवन से इस बीमारी से प्रभावी बचाव संभव है। इस अभियान के तहत करीब सात लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जन-सहयोग और सामूहिक प्रयासों के जरिए यह लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
