Hazaribagh News: नापो खुर्द में दुर्गा पूजा समिति का गठन
बैठक में सर्व समिति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।
(हज़ारीबाग )बड़कागांव: रविवार को तक्षशिला स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा से संबंधित बैठक रखी गई।बैठक की अध्यक्षता दिनेश प्रसाद एवं संचालन पारस प्रसाद ने किया। बैठक में सर्व समिति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी कुंज बिहारी साव उपस्थिति की में सर्व सम्मति से अध्यक्ष संजय साव, उपाध्यक्ष महेश साव, सचिव सनी गुप्ता, उप सचिव विकास साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संयोजक पूर्व मुखिया चंद्रिका कुमार साव, संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद रक्षा मंत्री पंचायत समिति गणेश साव, संरक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता अन्य लोगों को बनाया गया है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
