Hazaribagh News: डेमोटांड में 3,000 पौधों का वितरण, अब तक कुल 60,000 पौधों का वितरण संपन्न
हजारीबाग में हरियाली लाने का संकल्प अब 60,000 पौधों तक पहुँचा - विधायक प्रदीप प्रसाद
विधायक प्रदीप प्रसाद ने अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की, यह पौधारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण छोड़ने का।
हजारीबाग: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम के रूप में विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में चल रही पौधा वितरण मुहिम के तहत सदर प्रखंड के डेमोटांड में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों को कुल 3,000 पौधे वितरित किया गया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की, यह पौधारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण छोड़ने का। समाज के हर वर्ग से आग्रह है कि वे इस मुहिम से जुड़ें और कम-से-कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में इसे और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
