हजारीबाग MDA प्रोग्राम: स्वस्थ एवं समृद्ध झारखण्ड हेतु "फाइलेरिया पर करें गोल, जीवन बने अनमोल"

एमडीए कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए --टीमों ने फुटबाल मैच में भाग लिया 

हजारीबाग MDA प्रोग्राम: स्वस्थ एवं समृद्ध झारखण्ड हेतु
(हजारीबाग MDA प्रोग्राम)

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हजारीबाग में आयोजित फुटबॉल मैच का हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर किया शुभारंभ

हजारीबाग: फाइलेरिया जैसी दीर्घकालिक और दिव्यांगता उत्पन्न करने वाली बीमारी के प्रति जन- जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज हजारीबाग स्थित कर्जन स्टेडियम में एक विशेष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर किया । इस अवसर पर उन्होंने  कहा, “फाइलेरिया मुक्त झारखण्ड का लक्ष्य केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता में सुधार का संकल्प है। आज हम यहां सिर्फ फुटबॉल के गोल करने नहीं, बल्कि फाइलेरिया पर गोल करने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह बीमारी दवा से पूरी तरह रोकी जा सकती है – जो सुरक्षित, मुफ़्त और प्रभावी है। यह आयोजन सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का महोत्सव है। सभी लोग इस दवा का सेवन अवश्य करें और दूसरों को भी इन्हें खाने के लिए प्रेरित करें।“ 

हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण कदापि  नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी लाभार्थी, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन प्राशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही करें। ये दवाएं खाली पेट नहीं खानी हैं ।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 16 प्रखंडों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 19.76 लाख लोगों को डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन दवाओं का सेवन घर-घर जाकर कराया जा रहा है, साथ ही प्रतिदिन एमडीए की गतिविधियाँ समाप्त होने के बाद उनकी समीक्षा की जा रही है ताकि कहीं भी कोई कमी न रह जाये।

राज्य की सलाहकार नीलम कुमार ने बताया  कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से जिला स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है और कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता , प्रचार- प्रसार सामग्री को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। 

यह भी पढ़ें Palamu News: बच्चे के इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, क्लीनिक संचालक गिरफ्तार

विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक डॉ. अभिषेक पाल ने कहा कि फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक दिव्यांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। फाइलेरिया से पीड़ित लोगों को अक्सर सामाजिक बोझ सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया  कि यदि लगातार 5 वर्षों तक साल में केवल 1 बार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर लिया जाये तो इस बीमारी से जीवन भर सुरक्षित रहा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें Chaibasa News: दो ट्रैकमैनों की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना टली

पिरामल फाउंडेशन के बिकास सिन्हा ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में इस तरह की गतिविधियाँ लोगों में फाइलेरिया से सम्बंधित संदेश रोचक ढंग से पहुंचाएगी। मैच के दौरान, स्टेडियम में चारों और दिखने वाली फाइलेरिया से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । यह फुटबाल मैच, फाइलेरिया  पर गोल अवश्य करेगा। 

यह भी पढ़ें मेडिकल काउंसलिंग में अनियमितता? बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को घेरा

जिला क्रीड़ा पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि आजके इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर मैं पूरा प्रयास करूंगा कि हमारे यहाँ होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं में इस बीमारी से सम्बंधित संदेशों का प्रचार- प्रसार करवाकर लोगों को इससे सुरक्षित रहने की जागरूकता फैलाई जाये ताकि सभी लोग एमडीए कार्यक्रम के दौरान खिलाई जाने वाली दवाईयों का सेवन स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही अवश्य करें। 

कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के अनुज घोष ने कहा कि फाइलेरिया जैसी दिव्यांग करने वाली बीमारी के बारे में खेलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है क्योंकि, एक खिलाड़ी समझ सकता है कि उसका स्वस्थ होना कितना महत्वपूर्ण है । जीवन में कोई भी क्षेत्र हो, अगर हमारा शरीर फिट नहीं है तो हम हर जगह मिसफिट हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों, आस- पास के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें और इससे सुरक्षित रहने के लिए फाइलेरिया की दवाएं अवश्य खाएं । 

फुटबॉल मैच में भाग लेने वाली टीमों ने खेल के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्टेडियम में लगभग 1100 दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने खेल का आनंद उठाने के साथ-साथ फाइलेरिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय मीडिया सहयोगी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल स्वास्थ्य, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Edited By: Samridh Desk
Tags: Filaria फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान झारखंड स्वास्थ्य अभियान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइलेरिया मुक्त झारखंड फाइलेरिया Filaria awareness फाइलेरिया जागरूकता Filaria elimination campaign MDA program Filaria drugs फाइलेरिया दवाएं Jharkhand health campaigns Hazaribagh filaria drive हजारीबाग फाइलेरिया अभियान Lymphatic filariasis symptoms लसीका फाइलेरिया के लक्षण Filaria prevention tips फाइलेरिया से बचाव के उपाय Anti-filarial medication फाइलेरिया रोधी दवा Vector borne diseases India भारत में वेक्टर जनित रोग Public health awareness India भारत में जन स्वास्थ्य जागरूकता Elephantiasis disease हाथीपांव रोग Mass drug administration compliance मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अनुपालन WHO filaria program विश्व स्वास्थ्य संगठन फाइलेरिया कार्यक्रम Health awareness through sports खेल और स्वास्थ्य जागरूकता Disability due to filaria फाइलेरिया से होने वाली अक्षमता Filariasis free Jharkhand
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस