Hazaribagh News: एलआईसी सीएबी शाखा में अभिकर्ताओं का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न
वरिष्ठ अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित
समारोह में वरिष्ठ अभिकर्ताओं के साथ-साथ नए और महिला अभिकर्ताओं की भी विशेष उपस्थिति रही।
हजारीबाग: एलआईसी सीएबी शाखा में गुरुवार को अभिकर्ता दिवस, गुरु दिवस एवं अभिकर्ता सम्मान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में शाखा के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समारोह में राजीव कुमार द्वारा CLIA, आजीवन क्लब सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अभिकर्ताओं को अंगवस्त्र, गुलाब पुष्प, बुके और कलम देकर सम्मानित किया गया। पहली बार शाखा प्रबंधक गौतम झा ने 25 वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यरत वरीय अभिकर्ताओं को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
शाखा स्तरीय कार्यक्रम के बाद, ऑल इंडिया LIAFI-CAB द्वारा भी 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अभिकर्ताओं को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इनमें अजीत कुमार शर्मा, विवेक कुमार, अशलेंद्र प्रसाद, रितलाल महतो, आदित्य कुमार गुप्ता एवं शशिकर भारती शामिल रहे। इन्हें मंडल सचिव अनीश कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष अर्जुन केशरी और शाखा सचिव राकेश कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ अभिकर्ताओं के साथ-साथ नए और महिला अभिकर्ताओं की भी विशेष उपस्थिति रही। इनमें एमडी शकील अख्तर, छेदी ठाकुर, मनोज कुमार, अंजन कुमार मिश्रा, चंदेश्वर प्रसाद कुशवाहा, दीपक कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, शाहीन परवेज, जहीर अब्बास, अविनाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, उपेंद्र सिंह, मोती प्रसाद, शशिकांत देव, कुमारी अनीता, सुनाना दुबे सहित अनेक अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द, सम्मान और प्रोत्साहन का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो अभिकर्ताओं को नई ऊर्जा और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
