चेपाकला के पाराशिक्षक कृष्ण कुमार राम हुए सेवानिवृत,दी गई विदाई
फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा उपहार सामग्री देकर भावभीनी विदाई दी गई
तौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार राम के पुत्र मुखिया अनिकेत नायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग अति आवश्यक होना चाहिए साथ ही साथ अपने-अपने भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
बड़कागांव/ हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत नव प्राथमिक विद्यालय चेपाकला के शिक्षक कृष्ण कुमार राम सेवानिवृत हुए, शिक्षक कृष्ण कुमार राम को भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता दिनेश्वर महतो व संचालन सोभीलाल महतो ने किया। सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार राम 2002 से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। 1 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए। फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा उपहार सामग्री देकर भावभीनी विदाई दी गई। वही बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार राम के पुत्र मुखिया अनिकेत नायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग अति आवश्यक होना चाहिए साथ ही साथ अपने-अपने भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
