कोडरमा: झुमरी तिलैया में शालिनी गुप्ता ने पानी, बिजली और सफाई की समस्याओं पर किया धरना प्रदर्शन
विद्युत कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

शहरवासी बढ़ते टैक्स के बावजूद भी कूड़े-करकट, जाम और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. धरना स्थल पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु ने ज्ञापन पर विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, उन्होंने आगे कहा की शहर में 23 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी और मेंटेनेंस केवल 1 घंटे में पूरा किया जाएगा.
कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया शहर में पानी, बिजली और सफाई की समस्याओं को लेकर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने समर्थको के साथ गुरुवार को विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान शालिनी गुप्ता ने कहा कि झुमरीतिलैया में पानी, बिजली और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की 23 घंटे की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही है और 1 घंटे का मेंटेनेंस कार्य भी समय पर नहीं किया जा रहा है. बिजली की कटौती से न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो रही है.

🙏🙏
— Shalini Gupta (@shalinigupta001) June 19, 2024
कल उक्त महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आप सभी के सहयोग से धरना प्रदर्शन कर रही हूँ। आप सभी के सहयोग का अपेक्षित हैं।
स्थान : बिजली ऑफिस के सामने, झुमरीतिलैया
समय : सुबह 10 बजे pic.twitter.com/2rzRmrkKKr
वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं. शहरवासी बढ़ते टैक्स के बावजूद भी कूड़े-करकट, जाम और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. धरना स्थल पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु ने ज्ञापन पर विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, उन्होंने आगे कहा की शहर में 23 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी और मेंटेनेंस केवल 1 घंटे में पूरा किया जाएगा. नगर परिषद कार्यालय में हुई बैठक में शालिनी गुप्ता और हर्षवर्धन ने तीनों कंपनियों के कर्मियों के साथ मिलकर 28 वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और मॉनिटरिंग हेतु टोल फ्री नंबर जारी करने का प्रस्ताव रखा. 1 जनवरी 2025 से पेयजल आपूर्ति नगर परिषद को सौंप दी जाएगी.
धरना प्रदर्शन को प्रेम पाण्डेय, बालगोविन्द मोदी, प्रवीण वर्णनवाल, यशपाल सिंह गोल्डन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सलूजा, चाँद आलम, सीताराम शर्मा, नवनीत ओझा, विशाल भदानी, धीरज कुमार, सुषमा सुमन, प्रो. राखी भदानी, ब्यूटी सिंह सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया. मौके पर निवर्त्तमान वार्ड पार्षद अरुण चंद्रवंशी, बसंत सिंह, गंन्दोरी रजक, प्रदीप सुमन, एके सिंह,विशाल भदानी,भारत बक्शी, राजीव सिन्हा, यशपाल सिंह, शशि सलूजा, जिला परिषद प्रतिनिधि मंटू तिवारी, संजू जैन, पप्पू खट्टीक, सोनू मोदी,सोनू मोदी, प्रहलाद मोदी, धीरज कुमार,राजीव शुक्ला, मनोज मोदी, अविनाश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, दिनेश शर्मा सैकड़ो लोग मौजूद थे.