Giridih News: वज्रपात से एक व्यक्ति समेत तीन पशु की मौत
सरकार से मुवायजे की मांग
गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गोराडीह दलदला गांव में रविवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से 52 वर्षीय झरी यादव समेत तीन पशुओं कि मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने कि गिरिडीह भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि बारिश शुरू होने से मृतक झरी यादव अपने घर के समीप एक गाय, एक बछडा़ व एक बकरा को रस्सी में बांधने में जुटे थे कि अचानक बारिश के क्रम में ही ठनका गिरा और झरी यादव समेत तीनों पशुओं कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
