Giridih News: सावन माह समापन पर संग्राम गौशाला समिति ने किया भव्य भंडारा
भंडारे में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी शिरकत की। उन्होंने समिति की पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सहयोग और सेवा भाव को बढ़ावा देते हैं।
बेंगाबाद: सावन माह की समाप्ति पर रविवार को बेंगाबाद के दुर्गा मंडप प्रांगण में संग्राम गौशाला समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। समिति ने पूरे सावन माह सुल्तानगंज से देवघर जा रहे कांवरियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर संचालित किया था, जिसका रविवार को सफल समापन हुआ।

भंडारे में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी शिरकत की। उन्होंने समिति की पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सहयोग और सेवा भाव को बढ़ावा देते हैं।
मौके पर विजय सिंह, शिवपूजन राम, मनीष कुमार, अनिल यादव, धनराज वर्मा, प्रवीण राम, अजीत कुमार, प्रसादी मंडल, मनोज पाठक,मिंटू आनंद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे और श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
