Giridih News: दो कारों की टक्कर में कई घायल, भेजा गया अस्पताल
NH-114A पर एक बार फिर हादसा, स्पीड ब्रेकर के बावजूद नहीं थम रहे हादसे
गिरिडीह: NH-114A पर बराकर पुल के समीप बीती रात एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुल के निकट दो चारपहिया वाहन—एक स्कॉर्पियो SUV और एक मारुति सिडान—तेज़ रफ्तार के कारण पेड़ से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

मौके के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने बताया कि रात में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकलकर देखा तो दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में थे और सवार लोग मामूली रूप से घायल हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गौरतलब है कि इसी पुल के समीप कुछ दिन पहले भी दो वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। बावजूद इसके दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
