अभाविप ने फूंका जैक अध्यक्ष का पुतला
टावर चौक पर किया विरोध प्रदर्शन, कहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार
मैट्रिक हिंदी और साइंस का प्रश्नपत्र लीक होने और फिर जैक द्वारा परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा शहरी क्षेत्र के टावर चौक पर प्रदर्शन करने के बाद जैक अध्यक्ष का पुतला फूंका। इसके पूर्व आभाविप के कार्यकर्त्ता शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान में एकत्रित हुए विरोध-प्रदर्शन करते हुए शहरी क्षेत्र के टावर चौक पहुंचे और यंहा जैक अध्यक्ष का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार और जैक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गिरिडीह: जैक द्वारा आहूत मैट्रिक हिंदी और साइंस का प्रश्नपत्र लीक होने और फिर जैक द्वारा परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा शहरी क्षेत्र के टावर चौक पर प्रदर्शन करने के बाद जैक अध्यक्ष का पुतला फूंका। इसके पूर्व आभाविप के कार्यकर्त्ता शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान में एकत्रित हुए विरोध-प्रदर्शन करते हुए शहरी क्षेत्र के टावर चौक पहुंचे और यंहा जैक अध्यक्ष का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार और जैक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि सरकार जैक अध्यक्ष को जल्द से जल्द हटाए और जिसके द्वारा प्रश्नपत्र लीक किया गया है उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इनकी थी मौजूदगी
मौके पर अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर मंत्री बबलू यादव, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, रोहन तिवारी अमन कुमार, अरविंद राज, रणवीर प्रजापति, दीपक कुमार, रीतलाल पंडित, अभिजीत सिंहा, लक्ष्मण पंडित, आरिफ अंसारी, सोहित तिवारी, गोपाल, सुजल, अंशु, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
