Garhwa News: घर से करता था शराब का अवैध कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद

छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रूप से घर से शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया. उसके पास से भारी मात्रा में शराब पुलिस को बरामद हुई है.
गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने देशी महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब का घर से अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 17 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- मानदोहर थाना- रमना जिला गढ़वा में अशोक राम नाम का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से देशी महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब का कारोबार कर रहा है.

छापेमारी में एक पीले रंग के प्लास्टिक डब्बे में करीब 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब, गॉडफादर कैन बियर 5 पीस (प्रत्येक 500 ml), गॉडफादर कैन बियर 8 पीस (प्रत्येक 650 ml), BAD मंकी बियर 5 पीस (प्रत्येक 500 ml), Royal stag 2 पीस प्रत्येक (375 ml), 8 PM 8 पीस (प्रत्येक 180 ml), Royal challenge 10 पीस (प्रत्येक 180ml), Sterling Reserve(B7) 02 पीस (प्रत्येक 375 ml) बरामद किया गया.