दुमका में हार के बाद घर वापसी की तैयारी में सीता सोरेन!

नलिन सोरेन का दावा स्वागत, लेकिन फैसला नेतृत्व का होगा

दुमका में हार के बाद घर वापसी की तैयारी में सीता सोरेन!
सीता सोरेन (फोटो- ट्विटर)

रांची: लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड भाजपा की सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही. एक तरफ देवघर (अनुसूचित आरक्षित सीट) से भाजपा विधायक नारायण दास ने यह दावा कर सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के गुंडों ने समीक्षा बैठक के दौरान उनका कॉलर पकड़, मां-बहन की गालियों की बौछार की, दूसरी तरफ दुमका से हार के बाद सीता सोरेन ने यह दावा कर सनसनी फैला दी है कि उनकी हार में सबसे अहम किरदार उन भाजपा नेताओं का है, जिनके कंधों पर जीत की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.

सीता सोरेन साफ तौर भी अपनी हार के लिए दुमका विधानसभा से पूर्व विधायक लुईस मरांडी, सारठ विधायक रणधीर सिंह और दुमका से पूर्व सांसद सुनील सोरेन को जिम्मेवार बता रही है. साथ ही प्रदेश नेतृत्व पर भी बदइंतजामी का आरोप मढ़ रही है. लेकिन इन सबके बीच दुमका के अखाड़े में सीता सोरेन को शिकस्त देने वाले नव निर्वाचित सांसद नलिन सोरेन ने यह बयान देकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है कि पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं, वह सीता सोरेन हो लोबिन हेम्ब्रम, लेकिन जो भी फैसला होगा, वह पार्टी नेतृत्व का होगा.


नलिन सोरेन के बयान को सियासी चश्मे से देखने की कोशिश

 

यह भी पढ़ें Koderma News : बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की नवाचार चमका, डॉ. राखी राय ने दिया प्रेरक संदेश

जैसे ही नलिन सोरेन का यह बयान सामने आया, सियासी गलियारों में इसके मायने समझने की कोशिश शुरु हो गयी. यह सवाल गहराने लगा कि जिस तरीके से सीता सोरेन भाजपा नेताओं के उपर अपनी हार का ठीकरा फोड़ रही है, क्या इसके पीछे भी कोई सियासत है? क्या सीता सोरेन विधानसभा चुनाव के पहले घर वापसी की तैयारी में है? और इसी रणनीति के तहत जानबूझ कर भाजपा के सामने असहज परिस्थतियां पैदा कर रही है? दरअसल यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिस तरीके लोकसभा चुनाव में आदिवासी बहुल सभी पांच सीटों से भाजपा का सफाया हुआ, उसके बाद सीता सोरेन को भाजपा का पट्टा पहनाने वाले बाबूलाल मरांडी की सियासत भी फंसती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी

यह सवाल सुलगता दिख रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी किसी नये नेतृत्व को सामने लायेगी? क्या खूंटी में हार के बाद अर्जुन मुंडा को एक बार फिर से झारखंड की सियासत में सक्रिय किए जाने की तैयारी है? या एक बार फिर से रघुवर राज की वापसी होने वाली है?  इस सियासी उहापोह के बीच निश्चित रुप से सीता सोरेन के सामने भी अपने भविष्य का सवाल खड़ा हो रहा होगा. खास कर उस स्थिति में जब चंद महीनों के अंदर-अंदर विधान सभा का चुनाव होना है. जामा विधान सभा, जहां से सीता सोरेन लगातार तीन बार से विधायक है, लेकिन 2005 के बाद से आज तक भाजपा अपना कमल खिलाने  में नाकामयाब रही, क्या उस जामा में सीता सोरेन कमल खिला पायेगी? और यदि दुमका के बाद जामा में भी सियासी शिकस्त का सामना करना पड़ता है, तो फिर सियासी भविष्य क्या होगा?

यह भी पढ़ें जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’


सीता सोरेन की घर वापसी के अटकलों को लगा पंख


और यहीं सीता सोरेन की घर वापसी के अटकलों को पंख लगता दिखता है. क्योंकि परिस्थितियां कुछ इस हिसाब से  बन रही है कि जिसके बाद सीता सोरेन का भाजपा में कोई सियायी भविष्य नजर नहीं आ रहा. हालांकि सीता सोरेन का वास्तविक इरादा क्या है, अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. हालांकि नलिन सोरेन ने इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी भाजपा नेता से सम्पर्क से साफ इंकार किया, उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत बेहद सामान्य-सी प्रक्रिया है, अब हमारी जीत को भाजपा किस रुप में देखती है, इसके उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यदि कोई भाजपा छोड़ पार्टी में आना चाहता है, तो उसका स्वागत है.  

 

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस