चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तीन अपराधी गिरफ्तार, लूटा हुआ सामान बरामद
चतरा: पुलिस ने लूट और मारपीट के एक मामले को सुलझाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 5 अगस्त 2025 को हुई थी, जब अर्जुन साव नामक व्यक्ति ने सदर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनके और कुछ अन्य लोगों के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल लूट लिए गए थे।
तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने गहन छानबीन और छापेमारी के बाद इस कांड का खुलासा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई एवं एक को निरूद्ध किया गया तथा लूटा हुआ सामान को बरामद किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद सामान
-
जय कुमार उर्फ जय कुमार तिवारी, उम्र-20 वर्ष, पिता- स्व0 सुरेश तिवारी, ग्राम-देवरिया, थाना-सदर, जिला-चतरा
-
अमित कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता- जुगेश पाण्डेय, ग्राम-देवरिया, थाना-सदर, जिला-चतरा
-
रंजन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- मनीष पाण्डेय, ग्राम-देवरिया, थाना-सदर, जिला-चतरा
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद किया है, जिसमें 7 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल, 1 चाकू, 1 फाइटर, 1 कड़ा और ₹21,000 नकद शामिल हैं।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया, शुभम खंडेलवाल, और लावालौंग एवं सदर थाना के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
