घाटशिला चुनावी सभा में लंगूर बना अप्रत्याशित मेहमान
लंगूर को देखकर सभा में लोगों ने माना शुभ संकेत
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में शुक्रवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने चुनावी माहौल में भी भक्तिभाव और मुस्कुराहट दोनों घोल दी। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा में अचानक एक लंगूर मंच पर पहुंच गया और भाजपा नेता रमेश हांसदा के पास आकर शांति से बैठ गया। मंच पर मौजूद लोग पहले तो घबरा गए, मगर लंगूर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सभा में उपस्थित लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। इस अप्रत्याशित पल ने घाटशिला की चुनावी चर्चा को एक अलग ही रंग दे दिया मानो राजनीति में हनुमानजी साक्षी बन गए हैं।
पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में शुक्रवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने चुनावी माहौल में भी भक्तिभाव और मुस्कुराहट दोनों घोल दी। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा में अचानक एक लंगूर मंच पर पहुंच गया और भाजपा नेता रमेश हांसदा के पास आकर शांति से बैठ गया। कुछ पल के लिए सब हैरान रह गए। वह रमेश हांसदा को गला लगाया और ऐसा लगा कि वह कान में कुछ कह रहा है। रमेश हांसदा ने भी उसे अपना भाई बताते हुए कुछ खाने को दिया। इसके बाद जो आगे हुआ, उसने सभा को चर्चा का विषय बना दिया।

शनिवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने इस घटना को लेकर कहा कि जब लंगूर मेरे पास आकर बैठा तो मुझे लगा कहीं हमला न कर दे, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया। उस पल मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे भगवान हनुमान जी का प्रतीक बनकर वह मुझे आशीर्वाद देने आया है। ऐसा लग रहा था जैसे कह रहे हों कि तुम अपना कार्य करो, उसका फल जल्द मिलेगा। कुछ देर बाद लंगूर मंच से उतरकर भीड़ की ओर चला गया और सभा सामान्य रूप से आगे बढ़ी। इस अप्रत्याशित पल ने घाटशिला की चुनावी चर्चा को एक अलग ही रंग दे दिया मानो राजनीति में हनुमानजी साक्षी बन गए हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
