Ramesh Hansda
समाचार  चाईबासा  झारखण्ड  राज्य 

घाटशिला चुनावी सभा में लंगूर बना अप्रत्याशित मेहमान

घाटशिला चुनावी सभा में लंगूर बना अप्रत्याशित मेहमान घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में शुक्रवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने चुनावी माहौल में भी भक्तिभाव और मुस्कुराहट दोनों घोल दी। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा में अचानक एक लंगूर मंच पर पहुंच गया और भाजपा नेता रमेश हांसदा के पास आकर शांति से बैठ गया। मंच पर मौजूद लोग पहले तो घबरा गए, मगर लंगूर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सभा में उपस्थित लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। इस अप्रत्याशित पल ने घाटशिला की चुनावी चर्चा को एक अलग ही रंग दे दिया मानो राजनीति में हनुमानजी साक्षी बन गए हैं। 
Read More...

Advertisement