बोकारो स्टील प्लांट में हॉट स्ट्रिप मिल में ऑयल ड्रम फटने से चार कर्मी घायल, दो की स्थिति गंभीर
क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
घटना में घायल चार लोगों में से दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल के इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बोकारो: सेल के बीएसएल प्लांट में हुए हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं जिसमें से दो की हालत काफी गंभीर है उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि सेल के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में एक ऑयल ड्रम फटने से चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल के इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताया गया कि एक ऑयल के ड्रम में आग लगने से बगल से गुजर रहे कर्मी उस आग के चपेट में आ गये। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में घटित हुई। बीएसएल के एक्टिंग चीफ ऑफ कम्युनिकेशन डी के सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दो कर्मियों, रजाक अंसारी और विजय ठाकुर का उपचार बीजीएच के बर्न यूनिट चल रहा है।
सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने लगातार हो रही है घटना से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीएसएल प्रबंधन को कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है लेकिन प्रबंधन लापरवाही बरत रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम नहींं उठा रही है। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।