Lockdown3 दिल्ली में खुले दफ्तर, सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार, हर्षवर्द्धन बोले – यहां सख्ती जरूरी

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी को लेेकर देश में आज से तीसरे चरण का लाॅकडाउन शुरू हो गया है. इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मद्देनजर कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां छूट दी है तो कुछ ने छूट नहीं दी है. दिल्ली सरकार ने भी अपने यहां छूट दी है. इसके बाद आज दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. भारी ट्रैफिक के कारण गाड़ियां धीमी स्पीड में चलती दिखीं. हालांकि कर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत लोगों की भीड़ कम नजर आयी. इस खबर के साथ लगे ट्वीट में आप यह वीडियो देख सकते हैं.
Delhi: More number of vehicles seen on roads in the national capital today, after Delhi govt announces several relaxations amid #CoronavirusLockdown; Visuals from Moolchand. pic.twitter.com/5orSQBBP4F— ANI (@ANI) May 4, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कोरोना महामारी अभी चलेगी और हमें इसके साथ जीने की आदत डाल लेनी होगी. दिल्ली ने आज सड़कों पर आवागमन सहित सरकारी कार्यालय खोलने की अनुमति दी गयी है. दिल्ली में आज शराब दुकानें भी सुबह खुलीं थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें पुलिस ने बंद करवा दिया. उधर, सीएम केजरीवाल ने सचिवालय में आज कैबिनेट की बैठक भी की है.
#WATCH Delhi: Long queue seen outside a liquor shop in C-Block, Vasant Vihar. Govt has allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony) shops or shops in residential complexes. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/WPWdaC6Q1c
— ANI (@ANI) May 4, 2020
Chief Minister Arvind Kejriwal held first Cabinet meeting in the Delhi Secretariat today after government offices were allowed to be opened by the Delhi government from today. #COVID19 pic.twitter.com/o70R9oTyz5
— ANI (@ANI) May 4, 2020
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने कहा है दिल्ली उन राज्यों में है जहां कोरोना के सर्वाधिक केस मिले हैं. इसलिए यहां पर सख्ती जरूरी है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह निर्णय राज्य सरकार का है. उन्होंने कहा कि उनकी निजी राय है कि यहां महामारी के मद्देनरज अभी सख्ती आवश्यक है.
#WATCH Delhi is one of the places where considering the current status, more stringent action needs to be taken. I think that minimum relaxations should be given by Delhi Govt amid #CoronavirusLockdown to curb the spread of #COVID19: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan. pic.twitter.com/hHB5xQdXWe
— ANI (@ANI) May 4, 2020