Kargil Vijay Diwas: जब भारतीय सेना का लोहा पूरी दुनिया ने माना, प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
राष्ट्रपति और सेना प्रमुख ने भी शहीदों को श्रधांजलि दी
कारगिल विजय दिवस: भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस का 26 वर्षगांठ आज भारत मना रहा है.

इस विजय दिवस जो भारत के इतिहास में गौरव का प्रतीक बन चूका है यह भारतीय सेना के साहस और अटूट संकल्प को दिखता है. इस विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सेना प्रमुख ने शहीद जवानों को श्रधांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने दी शहीदों को श्रधांजलि
इस विजय दिवस पर नरेंद्र मोदी (प्रधामंत्री) ने लिखा देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
https://twitter.com/narendramodi/status/1948938960711156153
राष्ट्रपति ने शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सोशल मिडिया x प्लेटफार्म पर लिखी कि मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय हिन्द!
जय भारत!
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1948922195591233993
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
