बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, ग्रामीण इलाकों में बनेंगी सड़कें, निर्माण की कवायद शुरू

बिहार डेस्क: बिहार के गांव की सड़कों (Bihar village roads) की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत राज्य में 2600 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण (Phase III of PMGSY) के अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। भारत सरकार ने पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में बिहार में 6162 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी पूर्व में ही दे रखी है। केंद्र सरकार ने पहले चरण में 1390 किलोमीटर सड़क निर्माण पर मुहर लगाई थी।

विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 1800 करोड़ की मंजूरी देनी होगी। सड़क निर्माण में होने वाले टोटल राशि में 60 फीसदी केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 40 फीसदी राशि वहन करेगी। इस तरह राज्य सरकार को कुल राशि में 720 करोड़ खर्च करना है, जबकि भारत सरकार 1080 करोड़ रुपए देगी। इन पुलों के पांच साल के रखरखाव में भारत सरकार से कोई पैसे नहीं मिलेगी। बिहार सरकार ने इस पर आपत्ति जताते हुए सड़क तथा पुल निर्माण में 60 फीसदी राशि की डिमांड की।