पटना को एक और एलिवेटेड सड़क की सौगात, अनीसाबाद से दीदारगंज तक बनेगी 14 किमी लंबी सड़क, प्रक्रिया शुरू
बिहार डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के लोगों (People of Patna) को एक और शानदार एलिवेटेड सड़क (elevated road) का तोहफा मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी में अनिशाबाद से दीदारगंज तक तकरीबन 14 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन एलिवेटेड सड़क (four lane elevated road) बनाई जाएगी। पहले एलिवेटेड सड़क को अनिशाबाद से कच्ची दरगाह तक तकरीबन 15 किलोमीटर लंबाई ने बनाया जाना था, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के द्वारा इसमें बदलाव किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सर्वे के दौरान यह बात सामने निकल कर आई थी कि अनिशाबाद से दीदारगंज तक बारह से 15 हजार गाड़ियां रोजाना चलती हैं। ऐसे में रोड पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण धीमी रफ्तार से गाड़ियां आवाजाही करती हैं और लोगों को दीदार घंटा का अनुसार आग से दूरी तय करने में तकरीबन एक से डेढ़ घंटा लग जाता है। एलिवेटेड सड़क के बन जाने आमजनों को सुविधा होगी और उनका समय कम लगेगा।