योगी फिल्म सिटी बनाएं, ‘यूपी बनाम महाराष्ट्र’ नहीं

योगी फिल्म सिटी बनाएं, ‘यूपी बनाम महाराष्ट्र’ नहीं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उस ष्मुम्बईष् को आइना दिखा दिया है जो ष्बाॅलीबुडष् के चलते ष्इतरायाष् करता है। बाॅलीबुड की पहचान हिन्दी फिल्मों से जुड़ी है। बाॅलीबुड में करीब 80 प्रतिशत कलाकारए लेखकए निर्देशकए गीतकारए संगीतकारए टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ उत्तर भारत से आकर अपनी किस्मत अजमाता है।

 

जहां की मात्र भाषा हिन्दी है। अक्सर कहा जाता है कि  मुम्बई लोगों की किस्मत ष्संवारताष् है। देश भर  से हर दिन लाखों लोग अपने हसीन सपने पूरे करने मुम्बई आते हैं। बॉलीवुड का नाम अंग्रेजी सिनेमा उद्योग हॉलिवुड के तर्ज पर रखा गया है। हिन्दी फिल्म उद्योग बाॅलीबुड में बनी हिन्दी फिल्में हिन्दुस्तानए पाकिस्तान और दुनिया के कई देशों के लोगों के दिलों की धड़कन हैं।

बाॅलीबुड में करीब 20 भाषाओं में फिल्में बनती हैंए लेकिन इसमें 80 फीसदी हिस्सा हिन्दी फिल्मों का है। हिन्दी फिल्मों में उर्दूए अवधीए बम्बइया हिन्दीए भोजपुरीए राजस्थानी जैसी बोलियाँ भी संवाद और गानों में देखने को मिल जाती हैं। बाॅलीबुड की फिल्मों में प्यारए देशभक्तिए परिवारए अपराधए भयए इत्यादि मुख्य विषय होते हैं।

बाॅलीबुड भारत में सबसे बड़ी फिल्मी नगरी है। यहां का देश के शुद्ध बॉक्स ऑफिस राजस्व में से 43 प्रतिशत का योगदान रहता हैए जबकि तमिल और तेलुगू सिनेमा 36 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाकी के क्षेत्रीय सिनेमा का योगदान मात्रं 21 प्रतिशत  है। बॉलीवुड दुनिया में फिल्म निर्माण के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। बॉलीवुड कार्यरत लोगों और निर्मित फिल्मों की संख्या के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी फिल्म उद्योगों में से एक है।

बाॅलीबुड की फिल्मों की आत्मा हिन्दी है तो इस फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया की नंबर दो हैसियत दिलाने में हिन्दी भाषी लोगों का विशेष योगदान हैए लेकिन दुर्भाग्य यह है कि बाॅलीबुड भले हिन्दी भाषियों के कंधे पर खड़ी होए परंतु उत्तर भारत से आने वाले कलाकारों को मुम्बई कभी वह सम्मान देने को तैयार नहीं हुआ जिसके वह हकदार हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह शिवसेना जैसे राजनैतिक दल हैंए जो मुम्बई को मराठी भाषियों की ष्बपौतीष् मानती है। मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ अक्सर बदसलूकी की जाती है।

उन्हें भइया कहकर अपमानित किया जाता है। इनके रिक्शे और ठेले तोड़ दिए जाते हैं। आम उत्तर भारतीय तो दूर उत्तर भारत से आए बड़े. बड़े कलाकार तक मुंह नहीं खोल सकते हैंए जो खोलता है उसका हश्र फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जैसा होता है। उत्तर भारत से आए फिल्मी कलाकारों के साथ हमेशा से दोयम दर्जे का सलूक किया जाता है। इसी लिए जब योगी जी ने यूपी में नई फिल्म निर्माण सिटी बनाने की घोषणा की तो बाॅलीबुड में काम कर रहे उत्तर भारतीय कलाकारों ने उन्हें हाथों हाथ लेने में देरी नहीं की।

यूपी में नया ष्बाॅलीबुडष् बसाने के सपने साकार करने में सिने जगत के दिग्गज हमकदम हो लिए है। उन्होंने रियाती दर पर जमीन की मांग से इसकी शुरूआत कर दी है तो सरकार ने भी रजामंदी का संकेेत दिया है।

फिल्मी दिग्गजों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यूपी में संपूर्ण फिल्म सिटी बनेगी। सबसे बड़ी नई फिल्म सिटी युमना एक्सप्रेसवे के किनारे ग्रेटर नोएडा में बनेगी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री बाॅलीवुड के दिग्गजों अनपुम खेरए परेश रावलए सतीश कौशिकए सौंदर्या रजनीकांतए गीतकार मनोज मुंतजिर आदि से वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के जरिए मिल चुके हैं।

योगी ने फिल्मी दिग्गजों को विश्वास दिलाया है कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में एक भव्यए आपकी जरूरतों को पूरा करने पाली सर्वसुविधायुक्त ष्पूर्ण फिल्म सिटीष् का विकास कर दुनिया को एक उपहार देगा। बाॅलीवुड दिग्गजों ने भी माना कि मुंबई में सिर्फ शूटिंग की जगह है।

यूपी में फिल्म सिटी का जो खाका बनाया गया है उसे तैयार करने में पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसादए कला निर्देशक नितिन देसाईए फिल्म निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडितए गायक उदित नारायणए कैलाश खैरए निर्माता. निर्देशक शैलेष सिंहए भजन सम्राट अनूप जलोटाए मनोज जोशीए उप्र फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवस्तव की भी अहम भूमिका रही है।

 

बहरहालए एक तरफ उत्तर प्रदेश में नई फिल्म सिटी बनने से लोग खुश हैं तो दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेए योगी सरकार पर उनकी सरकार के समय के एक और प्रोजेक्ट का फीता काटने का आरोप लगाया है। अखिलेश को इस बात का बेहद मलाल है कि आइडिया उनका थाए फिल्म सिटी की घोषणा उन्होंने की और उस पर श्रेय योगी सरकार लेना चाहती है। अखिलेश ने ट्विट कर फिल्म सिटी के उद्घाटन को पुरानी फिल्म की ष्रीलांचिंगष् करार दिया है।

अखिलेश के रीलांचिंग वाले ट्विट का जबाव मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने स्टाइल में दिया। जलोटा ने अखिलेश को आइना दिखाते हुए याद दिलाया कि जब वह कानपुर में पढ़ाई करते थेए तब करीब पचास वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा की थी। ऐसे ही अखिलेश यादव ने भी कीए लेकिन वह सपना योगी राज में साकार होते दिख रहा है। अनूप जलोटा तो बाॅलीबुड को अधूरी फिल्म सिटी बताने से भी नही चूकते है। वह कहते हैं वहां तमाम काम बाहर करने पड़ते हैं।

 

अब सीएम योगी ने पूरी योजना दिखाई है। रूपरेखा तैयार है। यहां जो फिल्म सिटी प्रस्तावित हैए उसमें स्क्रिप्ट लेकर आइएए महीनों तक रुककर फिल्म पूरी कीजिए और जाकर रिलीज कर दीजिए। इसी तरह से उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के ट्विट पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहते हैं मुख्यमंत्री अखिलेश फिल्म सिटी के लिए तैयार भी थे घ् तब क्यों नहीं बन सकीघ् रही बात पुरानी घोषणा की तो पहले कोई रूपरेखा तैयार नहीं हुई थी। पत्थर लगे और प्रचार हुआ। पूर्व मुख्यमंत्रियों की तुलना योगी जी से नहीं की जा सकती।

 

खैरए अच्छी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प के साथ सिर्फ यूपी के कलाकार ही नहींए सिने जगत के दिग्गज भी जुड़े हैं। बाहुबली फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने हर संभव सहयोग के मदद की बात कही है। कहा है कि वह प्रस्ताव भी भेजेंगे। कला निर्देशक नितिन देसाई ने फिल्म इंस्टीट्यूट का सुझाव दिया।

साथ ही सभी ने अपने. अपने सुझाव देने की बात कही है। फिल्म निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित का कहना है कि मुंबई के बाद यूपी सरकार इकलौती हैए जो इस दिशा में आगे आई है। उन्होंने भरोसा जताया है कि 2023 तक यूपी की फिल्म इंडस्ट्री बनकर तैयार हो जाएगी।

मशहूर गायक उदित नारायण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में गाना गुनगुना रहे हैंएष्यूपी को जैसा सीएम चाहिए थाए मिल गया।ष् वहींए बॉलीवुड के ड्रग मामले पर बोले कि यूपी में ऐसा नहीं होगाए क्योंकि यह संस्कारों की धरती है।

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण उत्सव जैसा लगता है। अनुपम कहते हैंएष्योगी जी की क्षमता पर सभी को भरोसा है। यूपी की फिल्म सिटी यूपी में तो होगीए लेकिन पूरी दुनिया इसे अपना मानेगी। यह ताजमहल की तरह ही दुनिया भर को आकर्षित करने वाली होगी।ष्

 

अभिनेता व चेयरमैन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा परेश रावल ने कहा कि योगी जी यह स्वप्न पूरा करेंगेए मुझे विश्वास है। फिल्म पटकथा लेखन को लेकर कोई प्रयास करें तो बहुत सहायता मिलेगी। यह रीजनल सिनेमा को भी पुनर्जीवन देने वाला आयाम सिद्ध होगा।

अभिनेता मनोज जोशी का कहना था कि यह फिल्म सिटी पंजाबीए बंगालीए हिंदीए सहित 12 भारतीय भाषाओं के फिल्मोद्योग का महाद्वार होगी। आज ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी पट्टी की कहानियां छाई हुई हैं। आज 70 फीसद टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश के हैं। रंगकर्म में यूपी अत्यंत समृद्ध है।

फिल्म निर्माता विवेेक अग्निहोत्रए योगी जी की अभिनव सोच और तत्परतापूर्ण क्रियान्वयन को प्रमाण कर रहे हैं। वह यूपी में फिल्म सिटी को बहुत जरूरी और बहुप्रतीक्षित प्रयास मानते है और उम्मीद जता रहे हैं कि इससे हिंदी फिल्म उद्योेग को एक नवीन आधार मिलेगा।

निर्माताए निर्देशक एवं अभिनेता सतीश कौशिक का कहना है कि यूपी में शूूटिंग फ्रेंडली जगह रही है। मैंने बहुत काम किया है यहां। आज का दिन पूरी दुनिया के कला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है योगी जी फिल्म जगत को एक नया विकल्प दे रहे हैं। यहां की फिल्म सिटी पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी।

 

गीतकार मनोज मंतुशिर बोले कि योगी जी ने करोड़ो प्रतिभाओं को पंख दे दिए। 75 वर्ष से हिंदी पट्टी इसका इंतजार कर रही थी। यूपी की भाषा तो दुनिया में फेल गईए यूपी की कहानियां नही सुनाई गईं एक फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना पर भी विचार करें। वहीं फिल्म निर्माता विनोद बच्चन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का सपना यहां के लोग कई दशक से देख रहे हैं।

इसके निर्माण में फिल्म जगत के विद्धान तकनीशियनों का सहयोग लेने से प्रोजेक्ट सफल होगा। मैंने अपनी फिल्मों में हमेशा यूपी को रिप्रजेंट किया। बसए इस सपने को यूपी बनाम महाराष्ट्र न बनने दिया जाएए क्योंकि इससे सिर्फ अभिनय क्षेत्र की नई प्रतिभाओं का ही नुकसान होगा।

लब्बोलुआब यह है कि यूपी में नई फिल्म सिटी तो बने लेकिन वह किसी भी तरह से सियासत का अड्डा नहीं बन पाए। बाॅलीबुड की आलोचना करने के लिए यहां कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जैसे तेलगू एबंगालीए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री काम कर रही है वैसे ही यूपी की फिल्म इंडस्ट्री को भी सबके साथ चलना होगा। बिना भेदभाव के प्रतिभाओं का पूरा सम्मान और सुविधा मिले यह नई फिल्म इंडस्ट्री का मूल मंत्र होना चाहिए।

अजय कुमारए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी
राहुल गांधी की टीम द्वारा टेक्सास में पत्रकार के साथ बदसलूकी घटना की एनयूजे ने की कड़ी निंदा
चाईबासा: जिप सदस्य जॉन मिरन मुंजा ने जर्जर NH 57 का उठाया मुद्दा, कहा- सड़क निर्माण के नाम पर हुई लूट 
बोकारो : विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के संग की बैठक
बोकारो: बेरमो डीएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान त्योहार को लेकर दिए कई निर्देश 
कोडरमा में रोटरी क्लब ने ग्रामीणों के बीच 250 पौधों का किया वितरण
पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे
44 करोड़ में बनाइए और 52 करोड़ में तुड़वाइये, यही है विश्व गुरु का विकास मॉडल: झामुमो
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मातरण: हकीकत या चुनावी एजेंडा
कोडरमा के पपरौंन स्कूल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन
संविधान की आठवीं अनूसूची में "हो" भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रर्दशन
सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग