मौसम विभाग: झारखंड में 28 सितंबर तक बरकरार रहेगी बारिश की संभावना
समृद्ध डेस्क, रांची: झारखंड में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के लोगों को बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आज सुबह से ही राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

खुल सकता है हटिया डैम का फाटक
बुधवार सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसी स्थिति लगभग 15 साल बाद बन रही है. राजधानी रांची में अबतक 1138mm बारिश हुई है. हटिया डैम का जल पर बढ़कर 32 फीट हो गया है. डैम की अधिकतम जल संग्रहण की क्षमता 39 फीट है. ऐसे में अनुमान के अनुसार अगर रांची में 28 सितंबर तक बारिश ऐसे ही बारिश होती है तो हटिया डैम का फाटक खोलना पड़ सकता है. जबकि काम के डैम का फाटक इस बरसात में पहले ही एक बार खोला जा चुका है.
राज्य में बेहतर हुई मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार इस बार राज्य में मानसून की स्थिति बेहतर रही है. राज्य में 1 जून से लेकर के 31 सितंबर तक 940, mm बारिश हुई है. आपको बता दें कि अभी तक राज्य में सबसे कम बारिश पाकुर और गुमला दिलों में दर्ज किया गया है. दोनों जिलों में औषत बारिश से करीब 33% तक कम बारिश हुई है.
