राष्ट्रपति संग दिखीं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कनेक्शन से मुनीर की नींद उड़ गई!
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स बेस पर लड़ाकू विमान राफेल से उड़ान के दौरान सामने आई तस्वीर ने पाकिस्तान और भारत-विरोधी अंतरराष्ट्रीय मीडिया के झूठे प्रचार का पर्दाफाश कर दिया है। इस तस्वीर में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह राष्ट्रपति के साथ खड़ी नजर आईं, जिससे पाकिस्तान की सेना और मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का सच उजागर हो गया है। यह खास घटना ऑपरेशन सिंदूर से भी जुड़ी है, जिसने भारत में आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान की झूठी दलीलों की पोल खोल दी थी.
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1983438876774658165

पाकिस्तानी दावों की सच्चाई उजागर
पाकिस्तान और उसकी सेना पिछले कई वर्षों से यह दावा करते रहे हैं कि भारतीय फाइटर पायलट्स को युद्ध में बंदी बना लिया गया था। खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने कहा था कि उसकी फौज ने भारतीय राफेल जेट को मार गिराया और महिला पायलट शिवांगी सिंह को भी बंदी बना लिया। अंबाला एयर फोर्स बेस की इस तस्वीर ने इन सभी झूठे दावों की सच्चाई उजागर कर दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति के साथ पूरी तरह सजग और गर्वित होकर स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह खड़ी हैं.
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1983439585024622900
स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह: एक बेहतरीन भारतीय पायलट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की दूसरी बैच की महिला फाइटर पायलट हैं। 2017 में भारतीय एयर फोर्स में उनको कमीशन मिला था और 2020 में उन्हें राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया। वे राफेल उड़ाने वाली पहली और एकमात्र महिला भारतीय पायलट हैं, जिनकी उपलब्धि न केवल सेना बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है.
ऑपरेशन सिंदूर का कनेक्शन
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान ने लगातार यह दावे किए थे कि उसने भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया और पायलट को बंदी बना लिया। लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान शिवांगी सिंह ने राफेल जेट को सफलतापूर्वक उड़ाकर भारत के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अंबाला बेस से जारी तस्वीरों ने भी यह दिखा दिया कि भारतीय फाइटर पायलट न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि देश के राष्ट्रपति के साथ खड़ी हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
सरकार और सेना ने पहले ही झूठ को खारिज किया
भारत सरकार और सेना ने पाकिस्तान की झूठी बयानबाजी को बहुत पहले ही पूरी तरह खारिज कर दिया था। एयरफोर्स के डायरेक्टर जनरल और ऑपरेशन सिंदूर के वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी साफ तौर पर कहा था कि सभी पायलट सुरक्षित हैं और मीडिया में फैलाया जा रहा झूठ बेबुनियाद है
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
