सिरसा पोस्टर विवाद गरमाया: भाजपा की शिकायत पर युवकों की तुरंत गिरफ्तारी

सिरसा पोस्टर विवाद गरमाया: भाजपा की शिकायत पर युवकों की तुरंत गिरफ्तारी
(फ़ोटो)

सिरसा: सिरसा के भाजपा कार्यालय के बाहर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतने व वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे खिलने के बाद भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पांच-छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। भाजपा कार्यालय इंचार्ज विष्णु शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच-छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी ने कहा कि जो भी कानून को तोडेगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि यूथ कांग्रेस के कुछ मंदबुद्धि व गुंडा तत्वों द्वारा जिला भाजपा कार्यालय की दीवारों पर गलत नारे लिखे गए, वहां लगे भाजपा वरिष्ठ नेताओं के बैनरों पर भी काला रंग लगाकर कायराना हरकत की गई, जोकि औच्छी व घटिया मानसिकता को दर्शाती है। बिहार की हार से बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह की नीच हरकतों पर उतर आई है। यतींद्र सिंह ने कहा कि वोट चोरी की बात करने वाली कांग्रेस के डीएनए में ही तो है वोट चोरी। कांग्रेस अपने युवराज से पहले ये क्यों नहीं पूछती कि उन्हें गांधी शब्द कहां से मिला? क्या इस परिवार ने गांधी शब्द की चोरी नहीं की। देश की आज़ादी के पूर्व जब जवाहर लाल नेहरु को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया, उस वक्त नेहरू को सिर्फ एक वोट मिला था और सरदार पटेल को 14 वोट मिले थे, फिर भी अध्यक्ष बनाया नेहरू को? क्या ये वोट चोरी नहीं थी? इससे साबित होता है कि वोट चोरी तो कांग्रेस के डीएनए में ही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में बिहार की हार से बौखलाई कांग्रेस अब नीचता की हदें पार कर रही है या ये कहें कि कांग्रेस अपनी आत्महत्या करने पर उतारू है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यतींद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जैसा एक भ्रमित व्यक्ति सिर्फ भ्रम की राजनीति ही कर सकता है, इसलिए यूथ कांग्रेस के युवाओं को अपनी ऊर्जा कांग्रेस में रह कर बर्बाद नहीं करनी चाहिए। उनका भविष्य अच्छे संस्कारों में है, उन्हें कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ जाना चाहिए और विकसित भारत, विश्वगुरु भारत के संकल्प के साथ, 140 करोड़ देशवासियों के साथ कदमताल करनी चाहिए।

भाजपा हरियाणा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिरसा भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत बताया है। निताशा सिहाग ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र, जहां कांग्रेस की सांसद और तीन विधायक चुने हुए जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं, वहीं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार की असभ्य और अनुचित गतिविधि सामने आना गंभीर चिंता का विषय है। निताशा सिहाग ने कहा कि ऐसे कृत्यों का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है और जनता सब कुछ देख रही है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास