Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान का लश्कर कैंप ध्वस्त किया, कमांडर ने दिया कबूलनामा
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। इस अभियान के दौरान खासकर लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके में स्थित मरकज तैयबा कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान लगातार इन घटनाओं से इनकार करता रहा, लेकिन अब एक लश्कर कमांडर के कबूलनामे के बाद भारत के दावे को पुख्ता समर्थन मिला है।
लश्कर कमांडर का कबूलनामा

उपग्रह तस्वीरों और आतंकी ठिकानों की पुष्टि
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने उपग्रह चित्र जारी किए जिसमें मरकज तैयबा कैंप की बर्बादी को 'हमले से पहले और बाद' की स्थिति में साफ देखा जा सकता है। ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारत ने सटीक निशाना साधा।
प्रमुख आतंकियों और ठिकानों पर असर
इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के भी कई प्रमुख चरमपंथी ठिकानों पर हमले किए गए, जिसमें बहावलपुर, कोटली, गुलपुर, और अन्य कैंप शामिल थे। उल्लेखनीय है कि इन्हीं हमलों में जैश के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए, जिसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो में जैश कमांडर ने की।
पाकिस्तान का दोगलापन और पुनर्निर्माण की साजिश
पाकिस्तान ने भले ही इन हमलों से इनकार किया, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, अब वह ढांचे की मरम्मत के लिए चंदे का पैसा और बाढ़ राहत फंड तक का इस्तेमाल कर रहा है। अगस्त 2025 में लश्कर को करोड़ों पाकिस्तानी रूपये जुटाने की रिपोर्ट भी सामने आई।
यह पूरा ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। भारतीय सुरक्षाबलों ने फिर 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया।
इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है और भारत की जीरो टॉलरेंस नीति की एक बड़ी मिसाल पेश की है। लश्कर कमांडर की स्वीकृति और उपग्रह चित्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपनी सैन्य क्षमता और इरादे दोनों को दुनिया के सामने रखा है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
