जल्द पटरी पर दौड़ेगी दिल्ली–पटना वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानें किराया और टाइमटेबल

लग्ज़री सुविधाओं के साथ भारतीय रेलवे देगी नई पीढ़ी का ट्रैवल अनुभव

जल्द पटरी पर दौड़ेगी दिल्ली–पटना वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानें किराया और टाइमटेबल
(एडिटेड इमेज)

नई दिल्ली: भारत जल्द ही दिल्ली-पटना के बीच अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसे दिवाली 2025 से पहले शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन भारतीय रेल का आधुनिकतम स्लीपर मॉडल होगी जिसमें तेज गति, उन्नत सुरक्षा और यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सहूलियतें होंगी। वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का निर्माण भारतीय कंपनी बीईएमएल (BEML) द्वारा किया गया है और इसमें आधुनिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) तकनीक का इस्तेमाल हुआ है.

परिचालन और यात्रा समय

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस दिल्ली और पटना के बीच उल्लिखित रात्रि सेवा के रूप में चलेगी। ट्रेन रात 8 बजे पटना से चलेगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह दूरी लगभग 12 से 17 घंटे में तय होगी। शुरुआती सेवा सफल रहने के बाद ट्रेन का संचालन नियमित तौर पर किया जाएगा। तेज स्पीड (180 किमी/घंटा) और कम स्टॉपेज के कारण इस रूट पर यात्रियों का समय काफी कम हो जाएगा.

अनुमानित किराया और सुविधाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10–15% ज्यादा हो सकता है। यह प्रीमियम क्लास सर्विस यात्रियों को ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव देगी। ट्रेन में चेयर-कार और स्लीपर क्लास दोनों उपलब्ध होंगी, जिससे सभी श्रेणी के यात्री बेहतर सेवा का लाभ ले सकेंगे। लंबी दूरी के लिए इस ट्रेन में विस्तृत लेगस्पेस, आरामदायक बेडिंग, हाइजीनिक टॉयलेट और प्रीमियम कैटरिंग सर्विस दी जाएंगी.

आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम व इंटीरियर

ट्रेन में आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, LED लाइटिंग और सुरक्षित बोगी के साथ सेगमेंट कण्ट्रोल्ड सुविधाएं होंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के जैसे ही इसके इंटीरियर को एक्सप्रेस-स्टाइल की फिनिशिंग के साथ डिजाइन किया गया है ताकि यात्रियों को प्रीमियम अनुभव मिले। हर कोच के अंदर इमरजेंसी फैसिलिटी, मेडिकल असिस्टेंस व क्विक रिस्पांस टीम की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम

डिजाइन और मेक इन इंडिया

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस पूरी तरह से मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित की जा रही है। बीईएमएल और भारतीय रेल की साझेदारी में बनी यह ट्रेन शानदार लुक, बेहतर एरोडायनामिक्स और टिकाऊ मटेरियल के साथ प्रस्तुत की गई है। इसकी बाहरी और आंतरिक डिजाइन को यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा प्राथमिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें पश्चिम बंगाल में बाबरी मुद्दा सोची-समझी रणनीति: गिरिराज सिंह

यात्री अनुभव और भविष्य की दिशा

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के चालू हो जाने पर दिल्ली-पटना के अलावा देश के अन्य मुख्य मार्गों पर भी ऐसी आधुनिक स्लीपर एक्सप्रेस सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। नए तकनीक, भारत में निर्मित अत्याधुनिक कोच, और रेलवे की सुधार पहल के तहत भारतीय यात्रियों को प्रथम श्रेणी का अनुभव मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें वंदे मातरम् के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में याद किए देशभक्ति के प्रेरक पल

इस ऐतिहासिक कदम के साथ भारतीय रेलवे रेलवे यात्रियों को नए युग की तेज, आरामदायक, और सुरक्षित स्लीपर ट्रेन सेवा देने के लिए तैयार है। भविष्य में रेल यात्रा को और भी आसान और आकर्षक बनाने के लिए यह मॉडल रोल-आउट योजना का हिस्सा है.

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस