रामदेव बाबा की कंपनी भी प्रधानमंत्री केयर फंड में करेगी 25 करोड़ का दान

नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की होम प्रोडक्ट व आयुर्वेदिक दवा तैयार करने वाली कंपनी पतंजलि हाल में गठित प्रधानमंत्री केयर फंड में 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह घोषणा बाबा रामदेव ने आज की. इस पैसे का उपयोग कोरोना महामारी से लड़ने में किया जा सकेगा. इसके साथ ही पतंजलि कंपनी व अन्य सहयोगी संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने एक-एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में दान करेंगे.

पतंजलि कंपनी द्वारा #PMCaresFunds में 25 करोड़ का योगदान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ पतंजलि और इससे जुडे अन्य संगठनों में काम करने वालों के एक-एक दिन का वेतन का सहयोग भी फंड में दिया जाएगा :योग गुरु रामदेव pic.twitter.com/BpWGgc1gR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
मालूम हो कि कल बाबा रामदेव दान करो ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा था. इससे एक तबके ने ट्रेंड कराया था ताकि बाबा रामदेव व उनके समूह पर दान के लिए दबाव बनाया जाए.
उधर, बीसीसीआइ ने आज प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.