जया के समर्थन में उतरी मथुरा की सांसद हेमा मालिनी… कही बड़ी बात

जया के समर्थन में उतरी मथुरा की सांसद हेमा मालिनी… कही बड़ी बात

नई दिल्ली : बॉलीवुड-वंशवाद और इंडस्ट्री में ड्रग्स के कारोबार पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के सांसद जया बच्चन ने जिस तरह बॉलीवुड-वंशवाद और इंडस्ट्री में ड्रग्स के कारोबार के बारे में सदन जो भाषण दिये थे, उसका समर्थन में बीजेपी के मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने किया है.

एनडीटीवी को दिये एक साक्षात्कार में हेमा मालिनी ने कहा कि “ये सबकुछ बहुत ही अजीब है कि इंडस्ट्री को लेकर इस तरह की बातें की जा रही हैं. मैं कहना चाहूंगी कि यह एक खूबसूरत जगह है. लोगों ने यहां नाम-शोहरत-इज़्ज़त कमायी है. मैं यहां सालों से हूं और मुझे भी यहीं से नाम शोहरत और इज़्ज़त मिली है. कई महान लोगों ने मिलकर इस इंडस्ट्री को बनाया है.”

“ढेरों ढेर लोग हैं जो यहां आकर करियर बनाना चाहते हैं और जब मैं लोगों से बॉलीवुड के बारे में ख़राब सुनती हूं तो तक़लीफ़ होती है. जैसे ड्रग्स के आरोप. ये कहां नहीं होता?  लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है. बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा. जया बच्चन ने सदन में जो कुछ भी कहा, मैं उसका समर्थन करती हूं.” वहीं आज तक में उन्होंने कहाकि हम मेहनतकश लोग हैं दो-तीन पेज के डायलॉग मिनटों में याद करते हैं. ड्रग्स लेने के बाद क्या ये करना संभव होता.

आपको बता दें कि बॉलीवुड को लेकर चल रहे विवादों पर जया बच्चन ने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन और कंगना रनौत पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले एक लोकसभा सदस्य के ऊपर शर्मिंदा हैं. सोमवार को रवि किशन ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

यह भी पढ़ें सर्दियों में किन फलों से दूरी रखें? ठंडी तासीर से पाचन और इम्यूनिटी पर असर

जिसके जवाब में जया बच्चन ने बिना नाम लिए कहा, “मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले लोग सोशल मीडिया से प्रभावित हो रहे हैं. जिन लोगों ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है अब वो इसे गटर कह रहे हैं. मैं पूरी तरह से इससे असहमत हूँ. जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं. मैं उम्मीद करती हूँ कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा नहीं इस्तेमाल करने को कहेगी.”

यह भी पढ़ें Koderma News : बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की नवाचार चमका, डॉ. राखी राय ने दिया प्रेरक संदेश

बाद में जब ये बात काफी बढ़ गई तो बीजेपी सांसद रवि किशन ने जया बच्चन के जवाब में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं उम्मीद करता था कि जया जी मेरी बात का समर्थन करेंगी. इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग नहीं लेता लेकिन जो लेते हैं, वो उस साजिश का हिस्सा हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री को बर्बाद करना चाहती है. जब मैं और जयाजी आए थे तब ऐसी स्थिति नहीं थी लेकिन अब हमें इंडस्ट्री को बचाने की ज़रूरत है.”

यह भी पढ़ें आजसू छात्र संघ का आंदोलन: गांधी मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक छात्रों का पैदल मार्च

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम