आधी रात को ट्रंप का 'टैरिफ बम'! भारत से आने वाले हर सामान पर लगेगा 25% टैक्स, 1 अगस्त से लागू

रूस से रक्षा और तेल सौदों पर अमेरिका को ऐतराज़, भारत को 'दंडात्मक टैरिफ' की चेतावनी

आधी रात को ट्रंप का 'टैरिफ बम'! भारत से आने वाले हर सामान पर लगेगा 25% टैक्स, 1 अगस्त से लागू
(एडिटेड इमेज)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को बड़ा झटका देते हुए 1 अगस्त से सभी भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ की घोषणा की है। रूस के साथ भारत के संबंधों को भी वजह बताया गया है।

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: आज देर शाम, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर आखिरी दौर की बातचीत की उम्मीदें लगाई जा रही थीं, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पूरी तस्वीर बदल दी। ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 1 अगस्त से 25% का भारी-भरकम टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों, खासकर सैन्य और ऊर्जा सौदों को लेकर एक अतिरिक्त जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है, जिससे भारतीय खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई है।

ट्रुथ सोशल पर 'मित्र' को संदेश

Screenshot 2025-07-30 210016

हमेशा की तरह अपने अप्रत्याशित अंदाज में, डोनाल्ड ट्रंप ने यह बड़ी घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर की। अपने पोस्ट में उन्होंने एक तरफ तो भारत को "मित्र" देश बताया, लेकिन दूसरी तरफ भारत की व्यापार नीतियों पर तीखा हमला भी किया। उन्होंने लिखा, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन उनके द्वारा लगाए गए गैर-मौद्रिक व्यापारिक अवरोध (non-monetary trade barriers) अब असहनीय हो गए हैं।" ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं और अब अमेरिका इसे और बर्दाश्त नहीं करेगा।

Screenshot 2025-07-30 210227

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड कृषि विभाग पर अफसरशाही और ब्लैकलिस्टेड कंपनियों का कब्जा, PDMC योजना में बड़े घोटाले के आरोप

फैसले के पीछे दो बड़ी वजहें

1.    व्यापार घाटा और भारतीय टैरिफ: ट्रंप प्रशासन लंबे समय से भारत के साथ व्यापार घाटे और भारत द्वारा अमेरिकी सामानों, जैसे हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर लगाए जाने वाले उच्च शुल्क का मुद्दा उठाता रहा है। यह फैसला उसी कड़ी का अगला कदम माना जा रहा है।
2.    रूस के साथ भारत की करीबी: अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और बड़ी मात्रा में सस्ते तेल की खरीद पर बार-बार आपत्ति जताई है। टैरिफ के साथ लगाया गया अतिरिक्त जुर्माना सीधे तौर पर भारत को रूस के साथ व्यापार करने की सजा के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन

क्या व्यापार समझौता अब खटाई में?

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब 1 अगस्त को व्यापार समझौते की समय सीमा समाप्त हो रही थी। माना जा रहा था कि दोनों पक्ष किसी समझौते पर पहुँच सकते हैं, लेकिन इस घोषणा ने बातचीत की मेज पर भारत पर चौतरफा दबाव बना दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या भारत इस दबाव के आगे झुकेगा या अमेरिका के इस कदम का सख्ती से जवाब देगा।

यह भी पढ़ें 5G Launch in Pakistan: 2026 तक शुरू होंगी सेवाएं, नई कंपनियों को एंट्री आसान

इस फैसले का असर भारत के कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषण जैसे कई महत्वपूर्ण निर्यात क्षेत्रों पर पड़ सकता है, जिससे भारतीय निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब सभी की निगाहें भारत सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। क्या भारत भी जवाबी टैरिफ लगाएगा या कूटनीतिक रास्ते से इस आर्थिक तूफान को शांत करने की कोशिश करेगा? अगले 48 घंटे भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों का भविष्य तय करने वाले साबित होंगे।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम