भारत के पुश-अप मैन रोहताश चौधरी ने 847 पुश-अप्स कर रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑपरेशन सिंदूर और सशस्त्र बलों को समर्पित किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के पुश-अप मैन रोहताश चौधरी ने नई दिल्ली में 60 पाउंड वजन के साथ एक घंटे में 847 पुश-अप्स कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सीरिया का 820 पुश-अप्स का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। फिट इंडिया एंबेसडर रोहताश को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सम्मानित किया। रोहताश ने यह रिकॉर्ड भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित किया, इसे फिट इंडिया की भावना का प्रतीक बताया।
नई दिल्ली: भारत के पुश-अप मैन कहे जाने वाले रोहताश चौधरी ने इतिहास रचते हुए देश की फिटनेस भावना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। फिट इंडिया के एंबेसडर रोहताश ने रविवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीठ पर 60 पाउंड का बोझ लादकर एक घंटे में 847 पुश अप्स करके नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

रोहताश को उनके रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए डॉ. मांडविया ने कहा, "रोहताश चौधरी फिट इंडिया की भावना के प्रतीक हैं। रोहताश भारत को एक फिट, मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को भी आगे बढ़ा रहे हैं। इस रिकॉर्ड प्रयास के प्रति उनका समर्पण और फिटनेस के प्रति उनकी निरंतर लगन उन्हें हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनाती है।
अपनी उपलब्धि के बाद भावुक रोहताश ने कहा, "नवंबर 2024 में मैंने 704 वन-लेग पुश-अप्स का रिकॉर्ड बनाया और उसे प्रधानमंत्री को समर्पित किया। आज मैं यह नया रिकॉर्ड हमारे सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित करता हूं, जो हमारे राष्ट्र की शक्ति, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। मैं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को उनके निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट ने प्रदूषण मुक्त और स्वस्थ भारत के लिए रविवार को साइकिल चलाने के माध्यम से एक सामाजिक आंदोलन को प्रज्वलित किया है और युवाओं से फिटनेस को राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में अपनाने का आग्रह किया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
