अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय व आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित
On

मुंबई : बच्चन परिवार के पांच सदस्यों में चार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. शनिवार रात ही अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद रविवार सुबह उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब दोपहर बाद यह सूचना आयी है कि अमिताभ बच्चन की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन ने अपने संपर्क में बीते दस दिनों आत सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है. बच्चन परिवार के स्वस्थ होने के लिए देश भर में लोग दुआएं कर रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Edited By: Samridh Jharkhand