रांची के अखबार : मनरेगा में बढा आवंटन, हिंदपीढी में पथराव में डीएसपी घायल, लातेहार में भूख से मौत का दावा, अन्य खबरें

प्रभात खबर की लीड खबर है: देश में 31 तक बढा लाॅकडाउन, झारखंड में किसी छूट की उम्मीद कम, मुख्यमंत्री हेमंत लेंगे फैसला. केंद्र ने लाॅकडाउन 4.0 में कई छूट दी है, लेकिन ये छूट राज्यों में किस हद तक लागू होंगी इस पर राज्य सरकारें फैसला लेंगी. वित्तमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज के आखिरी खंड पर किए गए प्रेस कान्फ्रेंस की खबर को अखबार ने शीर्षक दिया है : मनरेगा को और 40 हजार करोड़, चैनलों से होगी पढाई. उत्तरप्रदेश के ओरैया हादसे पर खबर है: ट्रक में भेजा रहा था शव, सीएम के हस्तक्षेप पर वैन में भेजा गया. कांके से खबर है कि जमीन कारोबारी ने चलायी गोली, ग्रामीण भड़के. गुस्साये ग्रामीणों ने जमीन कारोबारी सद्दाम सहित तीन को किया घायल. हेमंत सोरेन का बयान है कि रांची कोरोना से लड़ाई में रोल माॅडल बन कर उभरी है. एक खबर है कि औद्योगिक क्षेत्र में 90 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां बंद हुईं. अखबार ने खबर दी है हिंदपीढी में पत्थरबाजी हुई है, जिसमें डीएसपी घायल हुए हैं, इसके बाद लाठीचार्ज हुआ है. एक खबर है कि 30 अप्रैल के बाद रांची आने जाने वाले लोगों की सूची बनायी जा रही है.

हिंदुस्तान की लीड स्टोरी का शीर्षक है : लाॅकडाउन 31 तक बढा, राज्य तय करेंगे रियायत. यह खबर है कि हिंदपीढी में दूसरे दिन भी पथराव, डीएसपी जख्मी. मनरेगा बजट में 40 हजार करोड़ के वृद्धि की भी खबर है. लातेहार से खबर है कि मनिका के हेसातू गांव में एक बच्ची की मौत हो गयी है और मां-बाप ने भूख से मौत की बात कही है. सिमडेगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर भी है. जेनेवा से खबर है कि बोलने में दिक्कत होना भी कोरोना का लक्षण है. स्वाद गायब होना व कान में दबाव भी इसके लक्षण है. खबर के अनुसार, इस बीमारी से मानसिक तनाव बढने का खतरा होता है.
दैनिक भास्कर ने लीड खबर को हेडिंग दिया है: केंद्र ने छूट का दायरा बढाया, झारखंड में अभी फैसला नहीं. अखबार ने लिखा है कि झारखंड में लाॅकडाउन 3.0 में छूट नहीं मिली थी और ऐसी ही संभावना इस बार है. एक खबर है कि इस बार 48 दिन के बजाय 71 दिन सक्रिय रहेगा मानसून, विदाई भी नए स्थानों से होगी. अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना संकट में दुनिया में भारत के लोग सबसे आशावादी हैं और 57 प्रतिशत को भरोसा है कि दो-तीन महीने में पटरी पर देश की अर्थव्यवस्था होगी.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : कंटेनमेंट जोन में रेड, बाकी में ग्रीन सिग्नल. रांची में पांच वर्षीय निम्मी की मौत से खबर का हेडिंग है: सिस्टम से जंग हारकर चल बसी पांच वर्षीय निम्मी. अखबार के अनुसार, उसके परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था. एक खबर है कि राजधानी एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी मामले में तीन गिरफ्तार किए गए है. वहीं, हिंदपीढी में 12 घंटे में दोबारा हिंसक झड़क होने की खबर है.