रांची के अखबारों की सुर्खियां : हेमंत कैबिनेट का विस्तार आज, चाईबासा नरसंहार के दो लापता का चला पता, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में हेमंत कैबिनेट का विस्तार, पत्थलगड़ी केस वापसी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जवाब मांगा जाना और सीएए प्रदर्शन के संबंध में इडी का खुलासा ही अहम खबरें हैं.

अखबार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन छापा है, जिसका शीर्षक दिया है रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भीड़तंत्र के सामने न सरकार झुकेगी और न ही मनमानी की छूट होगी. अखबार ने इडी यानी प्रवर्तन निदेशायल के उस बयान को महत्व देकर पहले पन्ने पर छापा है कि सीएए के खिलाफ हिंसा में देश विरोधी ताकतें हैं. अखबार ने इडी के हवाले से लिखा है कि 120 करोड़ रुपये का लेनदेन पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न खातों में कम अवधि में किया गया. लोहरदगा के कफ्यू में कल तीन घंटे ढील मिलने एवं पत्थलड़ी मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा झारखंड सरकार से दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगने की खबर भी पहले पन्ने पर है. अखबार ने खबर दी है कि छपरा की एक छात्रा के कोरोना वायरस के चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मारुति सुजुकी के विभिन्न माॅडल के दाम 10 हजार रुपये तक बढाने एवं गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडोलैंड समझौता होने की खबर भी अखबार ने दी है.
हिंदुस्तान ने भी लीड खबर हेमंत कैबिनेट विस्तार को बनाया है. शीर्षक दिया है: हेमंत सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज. अखबार ने संभावित मंत्रियों की तसवीर भी छापी है. चाईबासा नरसंहार के बारे में अखबार ने खबर दी है कि दो लापता ग्रामीण पुलिस की शरण में हैं. रविवार की देर शाम दोनों लातपा ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे. अखबार ने खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पत्थलगड़ी केस वापसी पर झारखंड सरकार से जवाब मांगा. बिहार व उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस की आहट शीर्षक से अखबार ने एक खबर दी है. सीएए प्रदर्शन को लेकर इडी का वक्तव्य सहित अन्य खबरें इस अखबार ने भी दी हैं.
दैनिक जागरण ने प्रवर्तन निदेशायल के द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के प्रदर्शनों पर किए गए खुलासे को लीड खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है : सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे पीएफआइ. अखबार ने लिखा है कि पीएफआइ द्वारा कपिल सिब्बल व इंदिरा जयसिंह को भी भुगतान किया गया है. दैनिक जागरण ने खबर दी है कि बाबूलाल मरांडी की भाजपा में दमदार वापसी होगी. कार्यक्रम में अमित शाह व जेपी नड्डा के आने की संभावना है. अखबार ने लिखा है कि भाजपा की कोशिश होगी कि मरांडी की वापसी व झाविमो के विलय को भव्य बनाकर पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाया जाए. चाईबासा नरसंहार के मामले में हिरासत में लिए गए 15 लोगों को जेल भेजे जाने की खबर भी अखबार ने दी है. अखबार ने लोहरदगा में सीएए समर्थन में निकले जुलूस पर हमले में घायल हुए शख्स नीरज राम प्रजापति की मौत की खबर दी है. वहीं, गृहरक्षकों के वेतन भुगतान के लिए मुख्यममंत्री द्वारा फंड आवंटित करने की खबर भी अखबार ने दी है. चाईबासा नरसंहार के संबंध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा डीजीपी कमल नयन चैबे से रिपोर्ट लिए जाने की खबर भी अखबार ने दी है.
दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि हेमंत सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, आठ विधायक मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ. चाईबासा नरसंहार मामले में 15 लोगों को जेल भेजने व इसमें पूर्व मुखिया के पति के शामिल होने की खबर भी अखबार ने दी है. रिम्स में राबड़ी देवी व मीसा भारती द्वारा लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने की खबर भी अखबार में है. राज्यपाल द्वारा चाईबासा नरसंहार मामले में डीजीपी को तलब करने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देने की खबर भी है.