रांची के अखबारों की सुर्खियां : हेमंत कैबिनेट का विस्तार आज, चाईबासा नरसंहार के दो लापता का चला पता, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : हेमंत कैबिनेट का विस्तार आज,  चाईबासा नरसंहार के दो लापता का चला पता, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में हेमंत कैबिनेट का विस्तार, पत्थलगड़ी केस वापसी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जवाब मांगा जाना और सीएए प्रदर्शन के संबंध में इडी का खुलासा ही अहम खबरें हैं.

प्रभात खबर ने लीड खबर दी है कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार होगा. सीएम ने कल गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से इसके लिए समय मांगा और और आज चार बजे का समय मिला भी है. अखबार के अनुसार, आठ मंत्री आज शपथ ले सकते हैं, जिसमें झामुमो से छह व कांग्रेस से दो चेहरे हो सकते हैं. हालांकि झामुमो एक रणनीति के तहत एक सीट खाली भी रख सकता है और अपने पांच चेहरों को शपथ ग्रहण करवा सकता है. झामुमो कोटे से संभावित मंत्रियों की सूची में मिथिलेश ठाकुर या बैद्यनाथ राम, मथुरा महतो या जगन्नाथ महतो, स्टीफन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी के नाम हैं. जबकि कांग्रेस बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख मंत्री हो सकते हैं. अखबार ने लिखा है कि मंत्रालय के बंटवारे पर सहमति बन गयी है. कांग्रेस को स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग, उर्जा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास या शहरी विकास में कोई एक विभाग दिया जाएगा. यह कैबिनेट विस्तार एक महीने की अवधि के बाद हो रहा है. हेमंत सोरेन ने दो मंत्रियों के साथ 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया था.

अखबार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन छापा है, जिसका शीर्षक दिया है रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भीड़तंत्र के सामने न सरकार झुकेगी और न ही मनमानी की छूट होगी. अखबार ने इडी यानी प्रवर्तन निदेशायल के उस बयान को महत्व देकर पहले पन्ने पर छापा है कि सीएए के खिलाफ हिंसा में देश विरोधी ताकतें हैं. अखबार ने इडी के हवाले से लिखा है कि 120 करोड़ रुपये का लेनदेन पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न खातों में कम अवधि में किया गया. लोहरदगा के कफ्यू में कल तीन घंटे ढील मिलने एवं पत्थलड़ी मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा झारखंड सरकार से दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगने की खबर भी पहले पन्ने पर है. अखबार ने खबर दी है कि छपरा की एक छात्रा के कोरोना वायरस के चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मारुति सुजुकी के विभिन्न माॅडल के दाम 10 हजार रुपये तक बढाने एवं गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडोलैंड समझौता होने की खबर भी अखबार ने दी है.

हिंदुस्तान ने भी लीड खबर हेमंत कैबिनेट विस्तार को बनाया है. शीर्षक दिया है: हेमंत सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज. अखबार ने संभावित मंत्रियों की तसवीर भी छापी है. चाईबासा नरसंहार के बारे में अखबार ने खबर दी है कि दो लापता ग्रामीण पुलिस की शरण में हैं. रविवार की देर शाम दोनों लातपा ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे. अखबार ने खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पत्थलगड़ी केस वापसी पर झारखंड सरकार से जवाब मांगा. बिहार व उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस की आहट शीर्षक से अखबार ने एक खबर दी है. सीएए प्रदर्शन को लेकर इडी का वक्तव्य सहित अन्य खबरें इस अखबार ने भी दी हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi news: विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन, सीएम हेमंत, बाबूलाल समेत अन्य मंत्री हुए शामिल

 

यह भी पढ़ें Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह

दैनिक जागरण ने प्रवर्तन निदेशायल के द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के प्रदर्शनों पर किए गए खुलासे को लीड खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है : सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे पीएफआइ. अखबार ने लिखा है कि पीएफआइ द्वारा कपिल सिब्बल व इंदिरा जयसिंह को भी भुगतान किया गया है. दैनिक जागरण ने खबर दी है कि बाबूलाल मरांडी की भाजपा में दमदार वापसी होगी. कार्यक्रम में अमित शाह व जेपी नड्डा के आने की संभावना है. अखबार ने लिखा है कि भाजपा की कोशिश होगी कि मरांडी की वापसी व झाविमो के विलय को भव्य बनाकर पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाया जाए. चाईबासा नरसंहार के मामले में हिरासत में लिए गए 15 लोगों को जेल भेजे जाने की खबर भी अखबार ने दी है. अखबार ने लोहरदगा में सीएए समर्थन में निकले जुलूस पर हमले में घायल हुए शख्स नीरज राम प्रजापति की मौत की खबर दी है. वहीं, गृहरक्षकों के वेतन भुगतान के लिए मुख्यममंत्री द्वारा फंड आवंटित करने की खबर भी अखबार ने दी है. चाईबासा नरसंहार के संबंध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा डीजीपी कमल नयन चैबे से रिपोर्ट लिए जाने की खबर भी अखबार ने दी है.

यह भी पढ़ें Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस

दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि हेमंत सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, आठ विधायक मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ. चाईबासा नरसंहार मामले में 15 लोगों को जेल भेजने व इसमें पूर्व मुखिया के पति के शामिल होने की खबर भी अखबार ने दी है. रिम्स में राबड़ी देवी व मीसा भारती द्वारा लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने की खबर भी अखबार में है. राज्यपाल द्वारा चाईबासा नरसंहार मामले में डीजीपी को तलब करने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देने की खबर भी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा
Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार
Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल