रांची के अखबारों की सुर्खियां : पिपरवार कांड में बच्चियों से नहीं हुआ था रेप, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : पिपरवार कांड में बच्चियों से नहीं हुआ था रेप, अन्य खबरें

 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को सुर्खी बनाया है. प्रभात खबर ने पिपरवार कांड को लीड खबर बनाया है. पिपरवार में बीते दिनों दो बच्चियों का अपहरण व हत्या की गयी थी. शुक्रवार को इस घटना के विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतरे और पूरा इलाका बंद रहा. आरोपियों के घर का घेराव किया गया और उन्हें फांसी देने की मांग की गयी. अखबार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि बच्चियों के साथ रेप नहीं हुआ था, एक बच्ची का कपड़ा उतारा तो चिल्लाने पर पत्थर-भारी चीज से उनकी हत्या कर दी. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

लोहरदगा-लातेहार जिले की सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी आइइडी के ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, एक घायल हो गया. इस घटना में चार को बंधक बनाया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. प्रभात खबर ने खबर दी है कि आंध्रप्रदेश में अब दुष्कर्म के आरोपियों मौत की सजा दी जाएगी. 21 दिनों में दुष्कर्म के आरोपियों पर फैसला होगा. अखबार ने खबर दी है कि मौसम में बदलाव जारी रहेगा और 16 दिसंबर को बाद ठंड बढ सकती है. प्रभात खबर ने रांची विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत से कम पड़े वोटों का डेटा के आधार पर विश्लेषण किया है. अखबार ने लिखा है कि संभ्रात इलाके में कम वोट पड़े. पत्थकुदवा में मात्र 15.36 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि एटीआइ कांके रोड में 27.56 प्रतिशत वोट पड़े.

मारवाड़ी महिला काॅलेज बूथ पर 33.40 प्रतिशत वोट पड़े. राहुल गांधी के गोड़डा में चुनावी सभा में रेप इन इंडिया वाले बयान पर संसद में हंगामा होने की खबर भी अखबार ने दी है. अखबार ने लिखा है कि अमित खरे उच्च शिक्षा सचिव बनाये गए जबकि निधि खरे उपभोक्ता मामलों की अतिरिक्त सचिव बनायी गयीं. अखबार ने खबर दी है कि चैथे चरण की 15 विधानसभा सीटों का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. इनमें 10 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी, जबकि शेष सीटों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें Cricket News: 12 साल बाद इतिहास रचते हुए भारत ने जीता बड़ा मुकाबला

हिंदुस्तान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर राज्यों में विरोध को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. अखबार ने लिखा है कि दिल्ली, यूपी, बंगाल, तमिलनाडु में इसको लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ है. अखबार ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरा टलने की खबर को भी प्रमुखता दी है, जो असम में होनी थी. असम अभी नागरिकता अधिनियम के लेकर उबाल पर है. अखबार ने लिखा है कि असम का आक्रोश झारखंड पहुंच गया है. अखबार ने सरयू राय द्वारा राज्यपाल को मंत्री पद से इस्तीफा सौंपने की भी खबर दी है. गोड्डा में राहुल गांधी के दिए रेप इन इंडिया बयान पर बवाल भी प्रमुखता से है.

दैनिक भास्कर ने भी पिपरवार कांड को लीड खबर बनाया है, लेकिन टाॅप बाॅक्स स्टोरी के रूप में रांची के अनगड़ा प्रखंड की चार महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की खबर को छापा है. यहां के बीसा पाहनटोली गांव में चार महिलाओं का हाथ खौलते पानी में डलवाया गया ताकि उनकी परीक्षा हो सके कि वे डायन हैं या नहीं. चूल्हे पर हांडी चढा कर उसके खौलते पानी में सिक्का डाल कर इन महिलाओं को निकालने को कहा गया. इससे उनके हाथों में फफोले पड़ गए. अखबार ने लिखा है कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर 18 दिसंबर को फैसला होगा. पिपरवार कांड की हेडिंग है: सड़कों पर उतरे हजारों लोग, आरोपी का घर तोड़ा, बोले – हैवान को हमारे हवाले करो. अखबार ने एसपी के हवाले से लिखा है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर पत्थर से इनकी हत्या कर दी गयी. अखबार ने लिखा है कि नये नागरिकता अधिनियम के खिलाफ सात राज्य सामने आए, केंद्र ने कहा फैसला मानना होगा.

दैनिक जागरण ने भी पिपरवार कांड को लीड खबर बनाया है. अखबार ने लिखा है: दो बच्चियों की हत्या से बचरा में उबाल, सड़क पर उतरी हजारों की भीड़. लोगों ने पुलिस विरोधी नारे लगाए और हत्यारों को फांसी देने व खुद के हवाले करने की मांग की. अखबार ने लिखा है कि पिता के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अखबार ने लोहरदगा में आइइडी ब्लास्ट में एक की मौत और अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सदन में महाभियोग प्रस्ताव लाने की खबर भी दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा
Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार
Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल