रांची के अखबार : मंत्री का एलान छठी जेपीएससी की होगी जांच, राज्य में नगर निकाय के चुनाव टले, अन्य खबरें

रांची के अखबार : मंत्री का एलान छठी जेपीएससी की होगी जांच, राज्य में नगर निकाय के चुनाव टले, अन्य खबरें

प्रभात खबर की लीड खबर है : झारखंड में संक्रमित 90 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण नहीं, पौष्टिक आहार व सामान्य दवा से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज. यह खबर भी है कि राज्य में कोरोना के 10 नये मरीज मिले हैं और संक्रमित जिलों में दुमका का भी नाम जुड़ गया है. झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. 24 घंटे में देश में कोरोना के 3900 केस मिलने व 195 लोगों के मारे जाने की खबर भी अखबार ने दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि झारखंड के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना होगा. मुख्यमंत्री ने कल से वैसे संस्थानों का जायजा लेना आरंभ किया है, जिससे रोजगार सृजन किया जा सके. उर्सुलाइन इंटर काॅलेज, रांची की प्राचार्या डाॅ मेरी ग्रेस का एक आलेख है कि बच्चे पढाई जारी रखें और समय का सदुपयोग करें.

अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी की अलग-अलग खबरों को पैकेजिंग कर लीड में छापा है. इसका शीर्षक है: घर आने को बेताब प्रवासी, कोई गाड़ी रिजर्व कर आ रहा तो कोई पैदल ही. सूरत से 1.85 लाख रुपये किराया देकर बस रिजर्व कर 55 मजदूर मांडर पहुंचे. एक खबर है कि झारख्ंाड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के एक ट्वीट पर लुधियाना में मजदूर जुट गए और हंगामा पूर्ण स्थिति हो गयी. मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि झारखंड के लिए वहां से ट्रेन खुलेगी. इसके बाद मंत्री ने सफाई दी कि ऐसा उन्होंने रेलवे के पत्र के आधार पर कहा था, लेकिन बाद में उसने ही उसे कैंसल कर दिया. यह खबर है कि 12 देशों से 14800 भारतीय स्वदेश लाए जाएंगे.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का जमेशदपुर से एक बयान है कि छठी जेपीएससी की गड़बड़ियों की जांच होगी. उन्होंने कहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. छठी जेपीएससी में पास को फेल, फेल को पास किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चिंतित हैं, इसलिए जांच के लिए कमेटी बनेगी. उन्होने यह बात फिर से दोहरायी है कि स्कूलों को तीन माह का फीस माफ करना होगा. नीट 26 जुलाई को होगा और जेइइ मेंस परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी. यह खबर भी है कि राज्य के सात जिलों के 55 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित कर दिए गए हैं. हाइकोर्ट की टिप्पणी है कि गर्भवती की अनदेखी व बच्चे की मौत विचलित करने वाली. यह खबर एक गर्भवती महिला का समय पर इलाज नहीं होने से बच्चे की मौत से संबंधित है.

हिंदुस्तान की लीड खबर है : कोरोना ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव टाले. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की है कि स्थिति सामान्य होने पर चुनाव तारीखों का एलान किया जाएगा. एक खबर है कि राज्य में कोरोना के 10 नए मरीज मिले जिसमें अकेले रांची के आठ हैं. अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना से रिकवरी में झारखंड पड़ोसी राज्यों से पीछे है. गिरिडीह के बगोदर से एक बेमिसाल खबर है कि एक शख्स ने बच्चे को बचाने के लिए रोजा तोड़ कर खून दिया. तीन दिनों में कोरोना संक्रमण से देश में 526 की मौत पर अखबार ने चिंता जतायी है.

यह भी पढ़ें Cricket News: 12 साल बाद इतिहास रचते हुए भारत ने जीता बड़ा मुकाबला

दैनिक जागरण की लीड खबर है : भारतीय को स्वदेश लाने का महाअभियान. इस खबर में अखबार ने बताया है कि विमान व नौसेना के तीन जहाजों से बाहर फंसे लोगों को स्वदेश लाया जाएगा. एक खबर है कि रांची में मिले कोरोना के आठ मरीज, दुमका में भी दो संक्रमित. इस अखबार ने भी रोजा तोड़ कर मरीज को बचाने के रक्तदान की खबर दी है और नीट व जेइइ एग्जाम की नयी तारीखों की खबर भी है. एक खबर है कि इजराइल का दावा है कि कोरोना का टीका बन गया है. रांची में गर्भ में शिशु के मौत मामले पर हाइकोर्ट ने कहा है कि जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकती अदालत.

दैनिक भास्कर की लीड खबर है : झारखंड के 50 प्रतिशत जिलों में फैला संक्रमण, दुमका में पहली बार मिले दो कोरोना पाॅजिटिव. एक खबर है कि सीबीएसइ 10वीं की बची परीक्षाएं नहीं होंगी. अखबार ने कोरोना के इलाज व मरीज के ख्याल रखने की रिम्स से लाइव रिपोर्ट छापी है. इसका शीर्षक है: घर जैसा खाना तो नहीं, बच्चे भी पास नहीं, पर डाॅक्टर नर्स खूब रखते हैं ख्याल, सबसे अच्छा कि सभी स्वस्थ हैं.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर 
Ranchi news: एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट 
Ranchi news: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों के बीच किया नियुक्ति पत्र वितरण
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह
Ranchi news: आगामी पर्व-त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने की पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक