रांची के अखबार : मंत्री का एलान छठी जेपीएससी की होगी जांच, राज्य में नगर निकाय के चुनाव टले, अन्य खबरें

प्रभात खबर की लीड खबर है : झारखंड में संक्रमित 90 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण नहीं, पौष्टिक आहार व सामान्य दवा से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज. यह खबर भी है कि राज्य में कोरोना के 10 नये मरीज मिले हैं और संक्रमित जिलों में दुमका का भी नाम जुड़ गया है. झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. 24 घंटे में देश में कोरोना के 3900 केस मिलने व 195 लोगों के मारे जाने की खबर भी अखबार ने दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि झारखंड के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना होगा. मुख्यमंत्री ने कल से वैसे संस्थानों का जायजा लेना आरंभ किया है, जिससे रोजगार सृजन किया जा सके. उर्सुलाइन इंटर काॅलेज, रांची की प्राचार्या डाॅ मेरी ग्रेस का एक आलेख है कि बच्चे पढाई जारी रखें और समय का सदुपयोग करें.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का जमेशदपुर से एक बयान है कि छठी जेपीएससी की गड़बड़ियों की जांच होगी. उन्होंने कहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. छठी जेपीएससी में पास को फेल, फेल को पास किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चिंतित हैं, इसलिए जांच के लिए कमेटी बनेगी. उन्होने यह बात फिर से दोहरायी है कि स्कूलों को तीन माह का फीस माफ करना होगा. नीट 26 जुलाई को होगा और जेइइ मेंस परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी. यह खबर भी है कि राज्य के सात जिलों के 55 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित कर दिए गए हैं. हाइकोर्ट की टिप्पणी है कि गर्भवती की अनदेखी व बच्चे की मौत विचलित करने वाली. यह खबर एक गर्भवती महिला का समय पर इलाज नहीं होने से बच्चे की मौत से संबंधित है.
हिंदुस्तान की लीड खबर है : कोरोना ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव टाले. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की है कि स्थिति सामान्य होने पर चुनाव तारीखों का एलान किया जाएगा. एक खबर है कि राज्य में कोरोना के 10 नए मरीज मिले जिसमें अकेले रांची के आठ हैं. अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना से रिकवरी में झारखंड पड़ोसी राज्यों से पीछे है. गिरिडीह के बगोदर से एक बेमिसाल खबर है कि एक शख्स ने बच्चे को बचाने के लिए रोजा तोड़ कर खून दिया. तीन दिनों में कोरोना संक्रमण से देश में 526 की मौत पर अखबार ने चिंता जतायी है.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : भारतीय को स्वदेश लाने का महाअभियान. इस खबर में अखबार ने बताया है कि विमान व नौसेना के तीन जहाजों से बाहर फंसे लोगों को स्वदेश लाया जाएगा. एक खबर है कि रांची में मिले कोरोना के आठ मरीज, दुमका में भी दो संक्रमित. इस अखबार ने भी रोजा तोड़ कर मरीज को बचाने के रक्तदान की खबर दी है और नीट व जेइइ एग्जाम की नयी तारीखों की खबर भी है. एक खबर है कि इजराइल का दावा है कि कोरोना का टीका बन गया है. रांची में गर्भ में शिशु के मौत मामले पर हाइकोर्ट ने कहा है कि जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकती अदालत.
दैनिक भास्कर की लीड खबर है : झारखंड के 50 प्रतिशत जिलों में फैला संक्रमण, दुमका में पहली बार मिले दो कोरोना पाॅजिटिव. एक खबर है कि सीबीएसइ 10वीं की बची परीक्षाएं नहीं होंगी. अखबार ने कोरोना के इलाज व मरीज के ख्याल रखने की रिम्स से लाइव रिपोर्ट छापी है. इसका शीर्षक है: घर जैसा खाना तो नहीं, बच्चे भी पास नहीं, पर डाॅक्टर नर्स खूब रखते हैं ख्याल, सबसे अच्छा कि सभी स्वस्थ हैं.