झारखंड में विनोद सिंह, अंबा प्रसाद सहित चार विधायक कोरोना से संक्रमित, पहली बार मिले 3218 मामले
रांची : झारखंड में सोमवार, 31 अगस्त को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में चार विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें बगोदर के विधायक विनोद सिंह, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, पंाकी के विधायक शशिभूषण मेहता व खूंटी के विधायक व पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम शामिल है.

आज सुबह कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी से अनुरोध है अपने को तुरंत आइसोलेट करके टेस्ट करा लें।
कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करें। घर में रहें, मास्क पहनें, दूरी बनाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।🙏 pic.twitter.com/nlVBMAWZGz
— Amba Prasad (घर में रहें, सुरक्षित रहें) (@AmbaPrasadINC) August 31, 2020
साथियों,
पिछले दिनों लक्षण आने पर हमारी कोरोना की जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में आए लोगों को मै होम आइसोलेट होने का आग्रह करता हूं।
कोरोना से बचाव के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है। वायरस को हल्के में ना लें और चूक करने से बचें 🙏 pic.twitter.com/wzPYb8wh77
— Nilkanth Singh Munda (@MundaNilkanth) August 30, 2020
इससे पहले राज्य सरकार के दो मंत्री पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, झामुमो अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
राज्य में पहली बार एक दिन में 3218 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें सबसे ज्यादा 630 कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले हैं उसके बाद रांची में 292 मरीज मिले हैं.
जिलावार सोमवार का कोरोना आंकड़ा इस प्रकार है :
झारखंड में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ. 3218 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि पहली बार एक दिन में हुई हैं. इसमें रांची से 292, बोकारो से 5, चतरा से 103, देवघर से 43, धनबाद से 153, दुमका से 29, पूर्वी सिंहभूम से 630, गढ़वा से 57, गिरिडीह से 77, गोड्डा से 47, गुमला से 147, हजारीबाग से 170, जामताड़ा से 49, खूंटी से 7, कोडरमा से 245, लातेहार से 96, लोहरदगा से 98, पाकुड़ से 54, पलामू से 127, रामगढ़ से 162, सहिबगंज से 121, सराईकेला से 227, सिमडेगा से 69, पश्चिमी सिंहभूम से 210 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41656 हो चुका है.
झारखण्ड में 41665 पाॅजिटिव केस में इस समय 14096 सक्रिय केस हैं. 27143 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 417 मौतें इस बीमारी से हुई हैं. सोमवार को कोरोना से सात लोगों की झारखंड में मौत हुई है.
