सिदो कान्हू के वंशज की हत्या की सीबीआइ जांच हो, नहीं तो व्यापक आंदोलन करेंगे : सारजोम बेडा क्लब

संताल हूल दिवस के अवसर पर नहीं किया गया आयोजन

इस दौरान नामजद अभियुक्त बनाए गए शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी और उसी रात रामेश्वर मुर्मू की संदिग्ध मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि नामजद अभियुक्त ने ही रामेश्वर मुर्मू की हत्या की है. पूरा आदिवासी समाज इससे आक्रोशित है. न्याय मिलने में विलंब होने पर भविष्य में यह एक विकराल आंदोलन का रूप ले सकता है.
आज 30 जून, संताल हूल दिवस पर सारजोम बेडा क्लब, दुमका ने उपायुक्त दुमका के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले की सीबीआई जांच करायी जाए. अगर ऐसा नहीं होता है क्लब व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन के लिए के लिए विवश होगा. अमर शहीद सिदो कान्हू मुर्मू के वंशज के आह्वान पर क्लब ने हूल दिवस के अवसर में किसी प्रकार का जश्न का आयोजन नहीं किया गया. सारजोम बेडा क्लब परिसर में दिवंगत रामेश्वर मुर्मू की आत्मा के शांति के लिए मौन रखा गया. मौके में पर क्लब के अध्यक्ष ब्रमदेव सोरेन, सचिव राजेश सोरेन के साथ निकसन सोरेन, राहुल मुंशी टुडू, अमित हांसदा, संदीप मुर्मू आदि उपस्थित थे.