रांची के अखबार : हेमंत के बाद दुमका की राजनीति में आएगा बसंत का मौसम, बेड़ो में दो उग्रवादी गिरफ्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वक्तव्य है कि विपक्ष न किसान के साथ और न नौजवान के साथ. उत्तराखंड की विकास परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस की आलोचना की.
अखबार ने यह खबर दी है कि इस बार यानी 2021 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 60 प्रतिशत सिलेबस पर ली जाएगी. सिलंबेस में झारखंड से जुड़े अध्याय व नए जोड़े गए अध्याय छात्रों को पढना होगा, उसे नहीं हटाया जाएगा. विभागीय मंजूरी के बाद संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की और कहा कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. गुमला से खबर है कि नक्सल अंधेरे से निकल कर शिक्षा की रौशनी से जीवन संवार रहे हैं बच्चे. एक खबर है कि एशियन एथलेटिक्स की मेजबानी का मौका झारखंड ने 2023 के लिए छोड़ दिया है. 30 सितंबर बिड की अंतिम तारीख है.
अखबार ने खबर दी है कि रांची के बेड़ो में लेवी लेने आए पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार किए गए. उन्होंने 10 लाख रुपये बेड़ो के एक कारोबारी से मांगे थे. गिरफ्तार उग्रवादियों को सोनू जायसवाल व लव बारला है. उनके पास से हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है.
हिंदुस्तान अखबार ने भी दुमका व बेरमो उपचुनाव के ऐलान को लीड खबर बनाया है और हेडिंग दिया है: दुमका-बेरमो विधानसभा उपचुनाव तीन नवंबर को. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आशा व फुलो झानो योजना शुरू किए जाने की खबर है. एक महत्वपूर्ण खबर है कि रांची के 22 बिल्डरों को निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया गया है. यह आदेश रांची नगर निगम ने एनजीटी के हालिया हादेश के संबंध में दिए गए इन्हें निर्माण कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है.
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि राज्य के आठ लाख किसानों का कर्ज माफ होगा. अखबार ने हाथरस की बलात्कार पीड़िता की मौत की खबर दी है, जिसका शीर्षक है: हैवानियत: हाथरस की बेटी जिंदगी की जंग हारी.